
Indian bank recruitment 2018, इंडियन बैंक ने अधिकारी और क्लर्क ग्रेड के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 3 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
Indian bank में रिक्त पदों के लिए 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। यह पद विशेषकर स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाला गया है और इसमें केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
Indian bank में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद- 21
खेल के अनुसार पदों का विवरणः
बास्केटबॉल, 06
क्रिकेट, 07
वॉलीबॉल 05
हॉकी, 03
Indian bank sports quota recruitment 2018
ऑफिसर जेएमजी स्केल-I
शैक्षणिक योग्यताः 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
खेल की योग्यताः संबंधित खेल में देश का प्रतिनिधत्व किया हो।
- क्रिकेट के मामले में देश का प्रतिनिधत्व किया हो या रणजी या दिलीप ट्रॉफी खेला हो।
वेतनमानः 23,700 रुपये प्रति माह।
उम्र सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 26 साल।
क्लर्क:
शैक्षणिक योग्यताः 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
खेल की योग्यताः संबंधित खेल में जूनियर/सीनियर लेवल पर राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधत्व किया हो।
अथवा यूनिवर्सिटी टीम का सदस्य रहा हो या यूनिवर्सिटी टीम का सदस्य रहते हुए इंटर यूनिवर्सिटी गेम में शीर्ष तीन में रहा हो।
अथवा संबंधित खेल में जिला टीम का सदस्य रहा हो अंतरजिला प्रतियोगिता में शीर्ष तीन में रहा हो।
क्रिकेट के मामले में देश का प्रतिनिधत्व किया हो या रणजी या दिलीप ट्रॉफी खेला हो।
वेतनमानः 11,765 रुपये प्रति माह।
उम्र सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 26 साल।
चयन प्रक्रिया:
-आवेदन के आधार पर सबसे उम्मीदवारों का स्क्रिनिंग किया जाएगा।
-ऑफिसर कैडर के लिए स्क्रिनिंग के बाद स्पोर्ट्स ट्रायल और उसके बाद इंटरव्यू होगा।
-क्लर्क के पद पर स्क्रिनिंग के बाद स्पोर्ट्स ट्रायल होगा। इसमें इंटरव्यू नहीं होगा।
-स्क्रिनिंग में 18 से 20 साल के उम्मीदवारों को 10 अंक मिलेंगे।
-स्क्रिनिंग में 21 से 23 साल के उम्मीदवारों को 8 अंक मिलेंगे।
-24 साल से अधिक के उम्मीदवार को स्क्रिनिंग में 6 अंक मिलेंगे।
आवेदन प्रक्रियाः
-सबसे पहले बैंक की वेबसाइट http://www.indianbank.in/ पर जाकर करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
-करियर सेक्शन मेन पेज पर सबसे ऊपर एक पतली पट्टी के रूप में दिया गया है।
-इसके बाद अंडर रिक्रूटमेंट ऑफ स्पोर्ट्स पर्सन टैब पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड करना है।
-आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद दिए गए निर्देश के मुताबिक उसे भरना है।
-आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी भी लगानी है।
-जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता और खेल से जुड़े प्रमाण पत्र की कॉपी लगानी है।
-आवेदन पत्र भरकर दस्तावेज के साथ संस्थान को डाक से भेजना है।
आवेदन पत्र भेजने का पता:
असिस्टेंट जनरल मैनेजर, (एचआरएम)
एचआरएम डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट ऑफिस, इंडियन बैंक
254-260 अवावी, सनुमुगम सलाई
चेन्नई, तमिलनाडु, 600014
अंतिम तिथि: 3 मार्च
आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं
वेबसाइट: http://www.indianbank.in/
Indian bank recruitment notification 2018:
Indian bank recruitment 2018, इंडियन बैंक ने अधिकारी और क्लर्क ग्रेड के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
13 Feb 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
