scriptIOCL recruitment 2023 : Apply for 65 Non-Executive posts | IOCL recruitment 2023 : गैर-कार्यकारी पदों के लिए निकली भर्ती, 30 मई तक कर सकते हैँं आवेदन | Patrika News

IOCL recruitment 2023 : गैर-कार्यकारी पदों के लिए निकली भर्ती, 30 मई तक कर सकते हैँं आवेदन

locationजयपुरPublished: May 15, 2023 06:33:10 pm

Government Jobs : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) (आइओसीएल) (IOCL) ने गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 65 पदों को भरा जाएगा। इनमें से जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV (उत्पादन), जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV (पी एंड यू) और जूनिय इंजीनियरिंग सहायक IV (पी एंड यू-ओ एंड एम) के लिए क्रमश: 54, 7 और 4 पद हैं।

IOCL recruitment 2023,IOCL recruitment 2023
IOCL recruitment 2023,IOCL recruitment 2023

Government Jobs : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) (आइओसीएल) (IOCL) ने गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 65 पदों को भरा जाएगा। इनमें से जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV (उत्पादन), जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV (पी एंड यू) और जूनिय इंजीनियरिंग सहायक IV (पी एंड यू-ओ एंड एम) के लिए क्रमश: 54, 7 और 4 पद हैं। यह भर्ती गुजरात और हल्दिया रिफाइनरी के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए कम से कम एक साल का कार्य अनुभव मांगा गया है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में करने होंगे। शैक्षणिक योग्यता के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.