
ISP Nasik Junior office assistant recruitment 2018, इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक, महाराष्ट्र ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
इंडिया सिक्योरिटी प्रेस (ISP) नासिक में रिक्त पदों का विवरणः
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, कुल पद : 35
(श्रेणी के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)
- अनारक्षित, पद : 17
- ओबीसी, पद : 08
- एससी, पद : 07
- एसटी, पद : 03
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
- साथ ही कंप्यूटर पर काम करने की बेहतरीन जानकारी हो।
- इसके अलावा इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
आयु सीमा (02 मई 2018 को)-
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।
- अधिकतम आयु में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।
वेतनमान : 8350 से 20,470 रुपये।
चयन प्रक्रियाः
- टाइपिंग स्किल टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर चयन होगा।
- टाइपिंग स्किल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही ऑनलाइन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्कः
- 200 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट https://ispnasik.spmcil.com पर लॉगइन करें।
- यहां होमपेज पर Job Opportunity लिंक के तहत मौजूद Openings लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां Recruitment for Junior Office Assistants सेक्शन में जाएं।
- इसमें View Details लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
- अब Click here to Apply लिंक पर क्लिक करें। इस तरह नया हाइपरलिंक खुलेगा।
- यहां पर मौजूद Click here for New Registration टैब पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
- अंत में भरे हुए फॉर्म को सब्मिट कर दें। फिर इसका प्रिंटआउट निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें।
खास तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 02 मई 2018
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं : 17 मई 2018 तक
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 91-253-2402200
ISP Nasik Junior office assistant recruitment notification 2018:
इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक, महाराष्ट्र ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त 35 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
10 Apr 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
