
jobs for computer science graduate
अगर आप Computer Enginnering या Computer Science में ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट है तो यह जॉब आपके लिए ही है। एक मल्टीनेशनल कंपनी ने अपनी Oxford लोकेशन के लिए Graduate Software Developer तथा Junior IT Administrator की वेकेंसी निकाली है। सबसे बड़ी बात इस वेकेंसी के लिए पे-स्केल भी बहुत ही हाई रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 22,00,000 से लेकर 30,00,000 रुपए प्रति वर्ष तक का सैलेरी पैकेज मिलेगा।
वेकेंसी की जानकारी निम्न प्रकार है-
पद का नाम - raduate Software Developer, Junior IT Administrator
जॉब लोकेशन - ऑक्सफोर्ड, लंदन
सैलेरी पैकेज - 22,00,000 से लेकर 30,00,000 रुपए प्रति वर्ष
Graduate Software Developer तथा Junior IT Administrator बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं
(1) IT, Computer Science, Computer Engineering, Software Engineering या संबंधित विषय में B.E., B.Tech., M.Tech. डिग्री होनी चाहिए।
(2) C या C++ तथा GNU Compilers में प्रोग्रामिंग करने की योग्यता हो
वांछित योग्यताएं
(1) Linux और Windows की पूरी जानकारी हो
(2) Virtualization तथा Virtualization Technologies की पूरी नॉलेज हो।
(3) Windows Batch Files और Linux Shell Script का उपयोग जानता हो।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Published on:
19 May 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
