18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में डिजाइन असिस्टेंट सुपरवाइजर की वैकेंसी, करें आवेदन

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ( JRSE ) लिमिटेड ने डिजाइन असिस्टेंट सुपरवाइजर (एस-1) के कुल 22 रिक्त पदों

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Nov 04, 2017

grse

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ( JRSE ) लिमिटेड ने डिजाइन असिस्टेंट सुपरवाइजर (एस-1) के कुल 22 रिक्त पदों आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये नियुक्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट और पर्मानेंट पर आधारित होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ( JRSE ) रिक्त पदों का विवरणः

पार्ट-ए :

डिजाइन असिस्टेंट सुपरवाइजर (एस-1), कुल पद : 12
(विषयों के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

- इंजीनियरिंग, पद : 04
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।

- एल एंड डब्ल्यू, पद : 03
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।

- फॉरवर्ड डिजाइन ग्रुप, पद : 04
योग्यता : सिविल/ मेकेनिकल/ आईटी इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा हो।

- आईटी, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।

अधिकतम आयु : 28 वर्ष।
वेतनमान : 9900 से 23,300 रुपये।

पार्ट-बी :

डिजाइन असिस्टेंट सुपरवाइजर (एस-1), कुल पद : 10
(विषयों के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

- इंजीनियरिंग, पद : 04
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।

- एल एंड डब्ल्यू, पद : 03
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।

- फॉरवर्ड डिजाइन ग्रुप, पद : 03
योग्यता : सिविल/ मेकेनिकल/ आईटी इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा हो।

अधिकतम आयु : 28 वर्ष।
वेतनमान : 9900 से 23,300 रुपये।

चयन प्रक्रियाः
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसका आयोजन कोलकाता में होगा।

आवेदन शुल्कः
- 450 रुपये। इसमें 50 रुपये बैंक चार्ज शामिल है। शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में बैंक चालान से कर सकते हैं।
- एससी, एसटी औ दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद Career लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाली नई विंडो में देखें। यहां आपको Current Jobs लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको नए वेबपेज पर RECRUITMENT OF DESIGN ASSISTANT (SUPERVISOR - S1 Grade) सेक्शन दिखाई देगा।
- इस सेक्शन के तहत मौजूद GRSE Employment Notification No. HR/SUP:01/2017 (Detailed advertisement) लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 14 नवंबर 2017

JRSE Recruitment notification 2017:

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ( JRSE ) लिमिटेड ने डिजाइन असिस्टेंट सुपरवाइजर (एस-1) के कुल 22 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।