scriptनौकरी करते हुए भी बन सकते हैं अमीर, जानिए कैसे | Know how you can become rich while staying in job | Patrika News
जॉब्स

नौकरी करते हुए भी बन सकते हैं अमीर, जानिए कैसे

कुछ लोगों को लगता है कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए गलत काम करने पड़ते हैं, ऐसा नहीं है।

May 14, 2018 / 03:49 pm

जमील खान

Job

How to become Rich

आपको नौकरी के कारण हर महीने सुरक्षित आय मिलती है। यह पैसा पाने का सबसे अच्छा और तेज तरीका मालूम होता है। इसमें यह बात मायने नहीं रखती कि आप अपने काम के प्रति पैशनेट हैं या नहीं। अगर जन्मजात लाखों रुपए नहीं मिले हैं तो धनवान बनने का तरीका है कि जॉब में बने रहें, अपनी आय को ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करें और इसका एक बड़ा हिस्सा बचाएं और निवेश करें। जीवन में ढेर सारा पैसा कमाना कठिन काम नहीं है। इसके लिए आपको सही प्लानिंग करनी चाहिए। अगर आप अपनी जॉब को एक वेल्थ क्रिएटिंगअसेट के रूप में देखते हैं तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जानते हैं पैसा कमाने का खास तरीका।

बोनस कमाएं
क्या आप जानते हैं कि बोनस कैसे मिल सकता है? मैनेजर से मिलें और इस बारे में बात करें। सालाना या तिमाही टारगेट्स को समय पर पूरा करें। बॉस से अचीवमेंट्स के बारे में हर सप्ताह बात करें। इससे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए इनपुट्स मिल पाते हैं।

रिप्लेसमेंट बनें
क्या आपकी टीम में से कोई सदस्य कंपनी छोड़कर गया है और आपकी कंपनी रिप्लेसमेंट हायर कर रही है? क्या आप अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ वह जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं? इसके लिए अपनी दक्षता जाहिर करें। बताएं कि किस तरह से आप मल्टीपल रोल्स निभाएंगे।

प्रमोशन प्राप्त करें
अच्छी सैलेरी का सबसे तेज तरीका प्रमोशन है और प्रमोशन का सबसे आसान तरीका है कि किसी भी पद के लिए प्रमोशन पाने से पहले ही उस रोल को खुद जीने लग जाएं। नए प्रोजेक्ट में एक टीम मेंबर के रूप में लीड करें और उसे बेहतरीन तरीके से पूरा करके दिखाएं। आपके मैनेजर को पता हो कि आप प्रमोशन के लिए काम कर रहे हैं।

बेनिफिट्स पर काम करें
आपकी कुल आय आपकी बेसिक सैलेरी से काफी ज्यादा होती है। हर फर्म ऐसी बेनिफिट्स देती है जिससे आपके पैसों की बचत हो सकती है। साधारण बेनिफिट्स जैसे आने-जाने की सुविधा या टेलीफोन का खर्चा भी हजारों रुपए बचा सकता है।

ओवरटाइम और ट्रैवल भुगतान
क्या फर्म ओवरटाइम के फायदे जैसे अतिरिक्त घंटों का भुगतान, फ्री डिनर या घर पर ड्रॉप करने की सुविधा देती है? जब काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो क्या भत्ता दिया जाता है? ज्यादातर फम्र्स ओवरटाइम और ट्रैवल पर कई फायदे देती हैं।

इन्क्रिमेंट पर बात करें
अपेक्षाओं के मुकाबले कैसा परफॉर्म किया है, यह जानने के लिए इन्क्रिमेंट टाइम का इंतजार न करें। बॉस से नियमित रूप से काम की अपेक्षाओं पर चर्चा करें। इन्क्रिमेंट टाइम से तीन महीने पहले मैनेजर के साथ बैठें और परफॉर्मेंस पर बात करें। 2 फीसदी अतिरिक्त इन्क्रिमेंट भी काफी उपयोगी है।

जॉब्स बदलें
अगर कंपनी में 2 से 3 साल तक का समय बिता चुके हैं और इन्क्रिमेंट्स नहीं मिल रहे हैं तो जॉब बदलने के बारे में विचार कर सकते हैं। जॉब बदलने पर आमतौर पर सैलेरी में 10 से 30 फीसदी का इजाफा देखने को मिलता है। इससे वित्तीय लक्ष्य पाने में मदद मिलती है।

पैसे से पैसा कमाएं
अगर वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में अकेले लगे हुए हैं तो सारे प्रयास व्यर्थ हो सकते हैं। आप पैसे की मदद से भी परिणामों को मल्टीप्लाई कर सकते हैं। तेजी से अमीर बनने के लिए अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा सेविंग्स में डालें और इसे इक्विटी जैसे किसी असेट्स में निवेश करें।

लीक्स को रोकें
क्रेडिट कार्ड को ऑटोमेट करें
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया समय पर जमा करवाना भूल जाते हैं और न्यूनतम भुगतान नहीं करते हैं तो परेशानी हो सकती है। ब्याज दर और पेनल्टी से काफी नुकसान होता है। इससे बचने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट में स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फैसिलिटी काम में ले सकते हैं। आप चाहें तो न्यूनतम राशि या कुल राशि के भुगतान के लिए ऑटो डेबिट फैसिलिटी काम में ले सकते हैं।

आवागमन का खर्च कम करें
इधर से उधर जाने के लिए संसाधन काम में लेना एक आवश्यक खर्चा है। अगर संभव हो तो अपने ऑफिस के पास रहें। राइड शेयर विकल्प का चयन करें। वर्कप्लेस पर 15 मिनट पहले पहुंचने की कोशिश करें। अगर आप टै्रफिक के कारण समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाए तो ‘लीव विद्आउट पे’ लेने से बचें।

अनचाहे नुकसान से बचें
बीमारी से काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है। खराब स्वास्थ्य के कारण अवैतनिक छुट्टी लेने से बचें। इससे आपको आर्थिक नुकसान होता है। स्वास्थ्य संबंधित खर्चों से परेशान न हों। हेल्थ इंश्योरेंस लें और फिजिकल फिटनेस में निवेश करें। जीवनशैली में बदलाव लाएं जैसे मीटिंग्स के दौरान खड़े रहें या एक अतिरिक्त बस स्टॉप तक वॉक करें। अगर आप खुद का पूरा खयाल रखेंगे तो आप कम समय में ज्यादा काम पूरे कर पाएंगे और सेहत संबंधित खर्चों से भी बचे रहेंगे।

ऑफिस के दौरान शॉपिंग न करें
आपके कलीग्स लंच ब्रेक के दौरान लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की तुलना करते हैं और ऑनलाइन सामान खरीदते हैं। कामकाजी घंटों के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने से बचें। अगर आप खरीदारी करने में जल्दबाजी से बचते हैं तो आप गैरजरूरी चीजें खरीदने से बच जाते हैं। आपको जरूरत के सामानों की लिस्ट बनानी चाहिए और फिर खरीदारी करनी चाहिए।

फल साथ में रखें
क्या आप बाहर होने पर अक्सर फूड ऑर्डर करते हैं? बाहर खाने की लागत ज्यादा होती है। अपने साथ हमेशा घर का बना खाना या फल रखें। स्नैक्स की बजाय फल खाएं। ऑफिस में काम के बाद कभी भी रेस्टोरेंट में कलीग्स के साथ एल्कोहल ऑर्डर न करें। इससे काफी आर्थिक नुकसान होता है।

Home / Education News / Jobs / नौकरी करते हुए भी बन सकते हैं अमीर, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो