12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata NUHM Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के पदों पर निकली अर्जेन्ट भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Kolkata NUHM Recruitment 2021: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) सोसाइटी ने कोलकाता शहरी क्षेत्र के लिए स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कोलकाता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

May 11, 2021

Kolkata NUHM Recruitment 2021

Punjab Medical Dept Recruitment 2021

Kolkata NUHM Recruitment 2021: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) सोसाइटी ने कोलकाता शहरी क्षेत्र के लिए स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कोलकाता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन 12 मई 2021 और 13 मई 2021 को ड्रॉप बॉक्स में जमा कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट kmcgov.in पर जाएं।

Click Here For Official Jobs Notification

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की तिथि - 12 मई 2021 और 13 मई 2021 सुबह 11.30 बजे से शाम 4:00 बजे तक

रिक्तियों का विवरण
स्टाफ नर्स के कुल पदों की संख्या - 205 पद
अनारक्षित - 72
अनारक्षित (विकलांग व्यक्ति) - 09
अनारक्षित (मेधावी खेल व्यक्ति) - ०६
एससी - 61
ST- 18
ओबीसी-ए - 28
ओबीसी-बी - 11

Read More: स्टाफ नर्स के के पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, यहां से करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार को इंडियन नर्सिंग काउंसिल / वेस्ट बंगाल नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना चाहिए या उम्मीदवार ने B.Sc नर्सिंग कोर्स कर रखा हो। उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल के तहत पंजीकृत होना जरुरी है। साथ ही बंगाली भाषा में दक्षता होनी चाहिए।

Read More: 12वीं पास के लिए सचिवालय सहायक और स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

आयु सीमा:
स्टाफ नर्स के पदों पर Jobs के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

ऐसे करें अप्लाई
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इस Sarkari Naukri के लिए अपना आवेदन "मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी / सचिव, कोलकाता शहर NUHM सोसाइटी CMO Bldg, 5, SN बनर्जी रोड, कोलकाता - 70013" को संबोधित एक सीलबंद लिफाफे में जमा करें। सीलबंद लिफाफा ड्रॉप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। कमरा नंबर 254 के सामने बॉक्स, 12 मई को CMO Bldg की दूसरी मंजिल और 14 मई को सुबह 11.30 बजे से शाम 4:00 बजे तक।

Web Title: Kolkata NUHM Recruitment 2021 for 205 Staff Nurse Posts