
recruitment exam, Kendriya Vidyalaya Sangathan, KVS, human resource development ministry, KVS recruitment 2019, KVS teachers recruitment exam results, govt exam, govt jobs, govt jobs in hindi, govt jobs 2019
KVS recruitment 2019 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने शिक्षकों के 7 हजार 622 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा (recruitment exam) का रिजल्ट (Result) आज जारी कर दिया है। परीक्षा में सफल उम्मीद्वार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले रविवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने एक ट्वीट कर रिजल्ट सोमवार को जारी किए जाने की सूचना दी थी।
उल्लेखनीय है कि केवीएस (KVS) ने 2018 में अधिकारी, टीचर्स और अन्य स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में देशभर से लाखों लोगों ने भाग लिया था। इसके पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अभी तक 1 हजार 944 पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है और परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ऑफर लेटर (offer of appointment) भी जारी कर दिए गए हैं।
ऐसे करें KVS recruitment 2019 Result डाउनलोड
Step - (i) अपना रिजल्ट देखने के लिए सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ ओपन करें।
Step - (ii) यहां होमपेज पर ही राइट साइड में Announcements के नीचे रिजल्ट के लिंक दिखाई देंगे।
Step - (iii) अपना रिजल्ट देखने के लिए इस अनाउंसमेंट के नीचे दिए गए PROVISIONAL LIST OF SELECTED CANDIDATES FOR THE POST OF LDC IN KVS AGAINST THE ADVERTISEMENT-13 DATED 20.12.2017 के लिंक पर क्लिक करें।
Step - (iv) इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा। जहां एक PDF फाइन का डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा। इस फाइल को राइट क्लिक कर डाउनलोड कर लें।
Step - (v) इस PDF फाइल में परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, उनके नाम तथा कैटेगरी की डिटेल्स दी गई है। इस लिस्ट में आप अपने रोल नम्बर अथवा नाम से रिजल्ट सर्च कर सकते हैं।
Published on:
08 Jul 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
