
इस हफ्ते इन 10 सरकारी विभागों में हैं बड़ी भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए जुलाई माह का आखिरी सप्ताह सुनहरे अवसर वाला है। इस हफ्ते देशभर के कई सरकारी विभागों में सैंकड़ों पदों की भर्तियां निकली हैं, जिनमें आवेदन कर आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। यहां हम आपको 10 ऐसे सरकारी विभागों के बारे में जिनमें ज्यादा पदों की भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें आप समय रहते आवेदन कर सकते हैं—
विभाग का नाम: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हरिद्वार
पद का नाम : ट्रेड अप्रेंटिस
पदों की संख्या : 197
आवेदन की प्रक्रिया : ऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: www.bhelhwr.co.in/
विभाग का नाम: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
पद का नाम : असिस्टेंट डायरेक्टर
पदों की संख्या : 16
आवेदन करने की प्रक्रिया : ऑनलाइन
करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: http://sportsauthority ofindia.nic.in/
विभाग का नाम: बीसीपीएल, नोएडा
पद का नाम : ट्रेनी
पदों की संख्या : 19
आवेदन करने की प्रक्रिया: ऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: www.bcplonline.co.in/
विभाग का नाम: वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया, देहरादून
पद का नाम : प्रोजेक्ट साइंटिस्ट व अन्य
पदों की संख्या : 24
आवेदन करने की प्रक्रिया : ऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: http://www.wii.gov.in/
विभाग का नाम: सीएसआईआर- आईआईपी, हरिद्वार
पद का नाम : टेक्निकल ऑफिसर
पदों की संख्या : 14
आवेदन करने की प्रक्रिया : ऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: http://www.iip.res.in/
विभाग का नाम: पीईबी, मध्यप्रदेश
पद का नाम: समूह-तीन के अंतर्गत उपयंत्री- सिविल,विद्युत,यांत्रिकी,मानचित्रकार
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त
परीक्षा तिथि: 1 व 2 सितंबर
आॅफिशियल वेबसाइट: www.peb.mp.gov.in
विभाग का नाम: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग, मैसूर
पद का नाम : प्रोफेसर व अन्य
पदों की संख्या : 42
आवेदन करने की प्रक्रिया : ऑनलाइन
अंतिम करने की अंतिम तिथि : 17 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: www.aiishmysore.com/
विभाग का नाम: आरएसएससी, जयपुर
पद का नाम : खेल अधिकारी व अन्य
पदों की संख्या : 39
आवेदन करने की प्रक्रिया : ऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: http://www.rssc.in/
विभाग का नाम: उत्तरप्रदेश यूनि. ऑफ मेडिकल साइंस, इटावा
पद का नाम : एसोसिएट प्रोफेसर व अन्य
पदों की संख्या : 67
आवेदन करने की प्रक्रिया : ऑनलाइन
अंतिम करने की अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: http://recruitment.rimsnr.ac.in
विभाग का नाम: कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड, कोच्चि
पद का नाम : एक्जीक्यूटिव ट्रेनी
पदों की संख्या : 35
आवेदन करने की प्रक्रिया : ऑनलाइन
अंतिम करने की अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2018
आॅफिशियल वेबसाइट: https://cochinshipyard.com
Published on:
30 Jul 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
