scriptLIC AAO final result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक | LIC AAO result 2019 released at official website, steps to check | Patrika News
जॉब्स

LIC AAO final result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

LIC AAO final result 2019 : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) (LIC) ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) 2019 पदों के लिए आयोजित फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। LIC AAO परीक्षा जून, 2018 में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Oct 01, 2019 / 02:09 pm

जमील खान

LIC AAO final result 2019

LIC AAO final result 2019

LIC AAO final result 2019 : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) (LIC) ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) 2019 पदों के लिए आयोजित फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। LIC AAO परीक्षा जून, 2018 में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 590 पदों को भरा जाएगा।

LIC AAO result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर नीचे दिए गए careers लिंक पर क्लिक करें

-LIC assistant administrative officer recruitment लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलने पर ‘RESULT OF SHORT-LISTED CANDIDATES FOR PRE-RECRUITMENT MEDICAL EXAMINATION’ लिंक पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी, रोल नंबर और नाम चेक करें

अंत में चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ 32 हजार 795 से 55 हजार 335 रुपए के बीच भुगतान किया जाएगा। LIC AAO मुख्य परीक्षा का परिणाम जुलाई में जारी किया गया था।

Home / Education News / Jobs / LIC AAO final result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो