
Lok Sabha Secretariat Recruitment 2021: लोक सभा सचिवालय ने डिजिटल प्लेटफार्म पर कार्य करने के लिए रिक्तियां निकाली है। इस भर्ती में हेड कंसल्टैंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टैंट) सहित अन्य के कुल 9 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र कैंडिडेटस इन पदों के लिए अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में ऑफलाइन मोड़ से भेज सकते हैं। ये रिक्तियां पूरी तरह से कॉन्ट्रेक्ट बेस पर होंगी, जो सिर्फ एक साल के लिए होगी। अभ्यर्थियों को भर्ती विज्ञापन/नोटिस प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।
रिक्तियों का विवरण
पदों की कुल संख्या: 09 पद
हेड कंसल्टैंट
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टैंट)
सोशल मीडिया (जूनियर कंसल्टैंट)
ग्राफिक डिजाइनर
सीनियर कंटेंट राइटर (हिन्दी)
जूनियर कंटेंट राइटर (हिन्दी)
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)
पात्रता मानदंड:
आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 22 साल से 58 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की अंतिम तिथि को मानक मानकर की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल पद के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए 12वीं पास, एमबीए, मार्केटिंग, मीडिया और संचार, जनसंपर्क, डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा/डिग्रीधारिधारी उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
वेतनमान – विभिन्न पदों के लिए अलग मानदेय तय किए गए है। जिनकी शुरुआत 25000 रूपये से 90000 रूपये प्रतिमाह तक है।
ऐसे करें अप्लाई
इस वैकेंसी के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना है। आवेदन करने की आखिरी तारीख नोटिफिकेशन जारी होने के 21 वें दिन तक है। बता दें कि यह 18 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी की गई है, जिसके आधार पर 8 फरवरी एप्लीकेशन भेजने की आखिरी तारीख है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट loksabha.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें तत्पश्चात इसे भरकर निर्धारित पते पर भेंजे।
Published on:
25 Jan 2021 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
