
लोकसभा टेलीविजन यूनिट (LSTV) ने गेस्ट कोर्डिनेटर, असिस्टेंट प्रोड्यूसर सहित 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
लोकसभा टेलीविजन यूनिट (LSTV) में रिक्त पदों का विवरणः
गेस्ट कोर्डिनेटर, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ ही टेलीविजन चैनल/प्रोडक्शन हाउस/ऑनलाइन मीडिया में गेस्ट कॉर्डिनेटर के तौर पर पांच साल का कार्यानुभव प्राप्त हो।
वेतनमान : 40,000 रुपये से 50,000 रुपये।
असिस्टेंट प्रोड्यूसर, पद : 03
योग्यता : बैचलर डिग्री हो। प्रिंट मीडिया या ऑनलाइन मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कम से कम पांच साल कार्य करने का अनुभव हो।
वेतनमान : 40,000 रुपये से 50,000 रुपये।
वीडिया एडिटर, पद : 02
योग्यता : बैचलर डिग्री हो। किसी टीवी चैनल या प्रोड्क्शन हाउस में नॉन लिनियर फॉर्मेट में वीडियो एडिटिंग करने का कम से कम पांच साल का अनुभव प्राप्त हो। इसके अलावा वीडियो एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो।
वेतनमान : 45,000 रुपये से 55,000 रुपये।
प्रोडक्शन असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : मास कम्यूनिकेशन या जर्नलिज्म में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रिंट मीडिया या ऑनलाइन मीडिया में कम से कम दो साल का कार्यानुभव प्राप्त हो।
वेतनमान : 30,000 रुपये से 40,000 रुपये।
प्रोडक्शन मैनेजर (स्टूडियो), पद : 01
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही किसी टीवी चैनल के प्लानिंग और प्रोडक्शन की तैयारी में कम से कम पांच साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 50,000 रुपये से 60,000 रुपये।
आयु सीमा (सभी पद) : 13 नवंबर 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष।
चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट या पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू वाले दिन सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजनल लेकर जाएं। इंटरव्यू के लिए शॉटर्लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को मेल/ई-मेल या टेलीफोन से सूचना दी जाएगी।
सूचना : अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन भेजना होगा।
शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
-लोक सभा टीवी की वेवबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर रिलेटेड लिंक्स सेक्शन के तहत रिक्रूटमेंट ऑप्शन से नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। अब विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें।
-विज्ञापन के साथ ही आवेदन फॉर्म का प्रारूप दिया गया है। प्रारूप के मुताबिक ए4 आकार के पेपर पर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।
-इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज कर दें। साथ ही फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं। फोटोग्राफ पर अपने सिग्नेचर भी करें।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ आखिरी तिथि से पहले तय पते पर भेज दें। आवेदन को केवल रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से ही भेजें।
यहां भेजें आवेदन : ज्वाइंट डायरेक्टर, लोक सभा सेक्रिटेरियट, रूम नंबर,जी-016, पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग, नई दिल्ली-110001
डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 13 नवंबर 2017 तक
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 011-23035625, 23034521
लोकसभा टेलीविजन यूनिट (LSTV) में गेस्ट कोर्डिनेटर, असिस्टेंट प्रोड्यूसर 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
21 Oct 2017 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
