13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों की होगी बम्पर भर्ती, भरे जाएंगे 4 हजार 738 पद

महाराष्ट्र में 4 हजार 738 शिक्षक और शिक्षा कर्मचारियों के बम्पर भर्ती का एलान राज्य के शिक्षा मंत्री ने किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Teachers Vacancy

Teachers Job

महाराष्ट्र में 4 हजार 738 शिक्षक और शिक्षा कर्मचारियों के बम्पर भर्ती का एलान राज्य के शिक्षा मंत्री ने किया है। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने कहा कि महाराष्‍ट्र सरकार शिक्षक और शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों की भर्ती करेगी और अब कॉलेजों को जगह भरने की अनुमति दी जाएगी। तावड़े ने कहा कि नई भर्ती वाले शिक्षकों के 3 हजार 580 पद, शारीरिक शिक्षण संचालनालय में 139 पद, ग्रंथपाल के 163 पद, प्रयोगशाला सहायक के856 पद यानी कुल मिलाकर 4 हजार 738 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा के बर्खास्त 10,323 सरकारी शिक्षकों की सेवाओं में विस्तार

इसके अलावा प्रति घंटे के हिसाब से पढ़ाने वाले अध्‍यापकों का मानधन भी बढाया जाएगा। राज्‍य के विश्‍वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में कई साल से अध्‍यापकों के पद रिक्‍त पड़े थे। अब उसे भरा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि विश्‍वविद्यालय और कॉलेजों में होने वाली भर्ती उच्‍च व तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रचलित नीतियों के अनुसार की जाएगी।