
अब महिलाएं घर बैठे कमा सकेंगी लाखों रुपए, सरकार दे रही है यह शानदार मौका
कुछ महिलाओं जीवन में आगे बढ़ना चाहती है लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारी की वजह से पीछे हट जाती है। लेकिन ऐसी महिलाओं को अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अब महिलाएं घर बैठे रोजगार पा सकती हैं और बिना किसी पाबंदी के अच्छे पैसे भी कमा सकती हैं। यह मौका दिया जा रहा है देश की केन्द्र सरकार द्वारा। हाल ही में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने Mahila E-haat की शुरुआत की है। इस ई-हाट के जरिए कोई भी महिला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना कारोबार शुरू कर सकती है। इस काम के बदले में सरकार आपसे कोई चार्ज भी नहीं लेगी। इस पोर्टल के माध्यम से आप 18 तरह के बिजनेस कर सकती हैं।
क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
अगर कोई महिला ई-हाट से जुड़कर अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं तो आप सबसे पहले इस लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/पर क्लिक करें। यहां पूछी गई सभी आवश्यक डिटेल को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास आधार नंबर होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा, जिससे आप अपना अकाउंट मेंटेन कर सकेंगे।
कैसे शुरू करें अपना कारोबार
आपको जिस भी प्रोडेक्ट का बिजनेस करना है उसकी अच्छी फोटों खींचकर महिला ई-हाट पोर्टल पर अपलोड कर दें। इस फोटो के साथ ही प्रोडक्ट की डिटेल दे दें और उसकी कीमत भी डाल दें। जिस किसी बायर को अगर आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी के जरिए कान्टेक्ट कर सकता हैं। इतना ही नहीं इस पोर्टल पर आॅनलाइन पेमेंट की भी सुविधा है यानि आप बायर्स से आॅनलाइन पेमेंट भी ले सकते हो। अपना प्रोडक्ट बायर्स तक पहुंचाने के लिए आप इंडिया पोस्ट पार्सल सर्विस की मदद ले सकते हो।
कैसे मिलेगा ऑर्डर
यदि किसी बायर को आपका प्रोडक्ट और कॉस्ट पसंद आ जाती है तो वह वेबसाइट पर दिए आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट भी सुविधा है यानि आप बायर्स से ऑनलाइन पेमेंट भी ले सकते हो। आप अपने प्रोडक्ट्स भेजने के लिए इंडिया पोस्ट पार्सल सर्विस की भी सहायता ले सकते हैं। आप इस लिंक http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/india-post-parcel/ पर इंडिया पोस्ट से एग्रीमेंट भी कर सकते हैं।
ये प्रोडक्ट्स बेच सकती हैं आप
महिला ई-हाट में प्रोडक्ट्स को 18 कैटेगिरी में बांटा गया है। आप इनमें से एक या कई कैटेगिरी के प्रोडक्ट्स का डिसप्ले आॅनलाइन पोर्टल पर कर सकती हैं। आप कपड़ें, बैग, फैशन एसेसरीज या ज्वैलरी, फाइल फोल्डर, डेकोररेटिव और गिफ्ट आयटम, ग्रोसरी एवं स्टेपल्स या ऑर्गेनिक फूड, बास्केट, नेचुरल प्रोडक्ट्स, बॉक्स, लीनन या पर्दे, कारपेट, रंग, फुटमेंट्स, होम डेकोर, पोटरी, एजुकेशन ऐड्स, खिलाने, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और अन्य।
Published on:
27 Sept 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
