1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Department of Posts recruitment : 12वीं, 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Department of Posts recruitment : संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) ने डाक विभाग में डाक सहायक/छंटनी सहायक, डाकिया और मल्टी टास्किंग स्टाफ (multi-tasking staff) (एमटीएस) (MTS) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tamilnaduposts.nic.in या indiapost.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर, 2019 है। जबकि, उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2019 तक डाक के जरिए अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Department of Posts recruitment

Department of Posts recruitment

Department of Posts recruitment : संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) ने डाक विभाग में डाक सहायक/छंटनी सहायक, डाकिया और मल्टी टास्किंग स्टाफ (multi-tasking staff) (एमटीएस) (MTS) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tamilnaduposts.nic.in या
indiapost.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर, 2019 है। जबकि, उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2019 तक डाक के जरिए अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं। हालांकि, आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। पहली प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय खेलों में किया हो, जबकि दूसरी प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिन्होंने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर खेलों में हिस्सों लिया हो। कुल 231 पदों के लिए वेकेंसी तमिल नाडु सर्किल के लिए निकाली गई है।

Department of Posts recruitment : रिक्ति विवरण
डाक सहायक (Postal assistant) : 69 पद

डाकिया (Postman) : 65 पद

एमटीएस (MTS) : 77 पद

Department of Posts Recruitment : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। डाक सहायक, डाकिया पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 साल रखी गई है, जबकि एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 31 दिसंबर के अनुसार की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने क्लास 12 या समकक्ष शैक्षिक योग्यता हासिल कर रखी हो, जबकि एमटीएस पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Department of Posts Recruitment : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे।

Department of Posts Recruitment : सैलेरी
PA/SA पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार 500 से 81 हजार 100 रुपए के बीच सैलेरी मिलेगी। पोस्टमेन के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 69 हजार 100 रुपए मिलेेंगे, जबमि एमटीएस पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी के रूप में 56 हजार 900 रुपए मिलेंगे।