
MMRDA Section Engineer Recruitment 2020: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। उनके लिए सैकड़ों पदों पर भर्ती निकली है और सैलरी भी ढेड़ लाख रुपए महिने से ज्यादा है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने 215 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस वैकेंसी के तहत सेक्शन इंजीनियर समेत 11 अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आदेवन के लिए आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2020 है। MMRDA Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा में पास होना अनिवार्य है।
सीधा लिंक: https://mmrda.maharashtra.gov.in/
इस भर्ती के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा है। नौकरी का स्थान महाराष्ट्र के मुंबई में होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
भर्ती के पद नाम, संख्या और वेतनमान
पद नाम वैकेंसी वेतनमान
स्टेशन मैनेजर 06 41800 – 132300/-
चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर 04 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजीनियर 25 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजीनियर 113 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल) 04 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजीनियर (सिविल) 08 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (E&M) 02 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजीनियर (E&M) 05 41800 – 132300/-
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (S&T) 18 47600 – 151100/-
सेक्शन इंजीनियर (S&T) 29 41800 – 132300/-
सुपरवाइजर (कस्टम रिलेशन) 01 41800 – 132300/-
इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों और आवेदन पत्र को भेजना होगा।
Published on:
21 Mar 2020 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
