
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( MNNIT ), इलाहाबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 94 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 7 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक उपरोक्त पते पर पहुंचानी होगी।
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में स्थित भारत का प्रमुख राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान है। इसका पूर्व नाम 'मोतीलाल नेहरू क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कालेज' था। इसकी स्थापना 1961 में की गई थी और 26 जून 2002 को इसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दर्जा दिया गया।
इस संस्थान में आठ विभाग हैं। यह संस्थान सिविल इंजीनियरी, विद्युत इंजीनियरी, अभियांत्रिकी इंजीनियरी, कम्प्यूटर विज्ञान इंजीनियरी, इलैक्ट्रानिकी इंजीनियरी, उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरी, रसायन इंजीनियरी, जैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरी तथा सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विषेयों में चार वर्षीय अवर स्नातक पाठयक्रम चलाता है। यह संस्थान 13 एम.टेक कार्यक्रमों तथा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) एवं मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टजीज (एमएमएस) का भी संचालन करता है।
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रिक्त पदों का विवरणः
असिस्टेंट प्रोफेसर , पद : 94, अनारक्षित : 40
योग्यता : उम्मीदवार पीएचडी हो। इसके साथ निम्न क्षेत्र में कार्यानुभव हो।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये देने होंगे। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 8000 रुपये मिलेगा।
आवेदन की प्रक्रिया :
उम्मीदवार को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर Jobs@MNNIT पर जाना होगा।
इसके बाद फैकल्टी पोजीशन पर जाएं और पद चुनें।
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। इसमें आवेदन फॉर्म से संबंधित जरूरी जानकारियां मांगी गई होंगी। इसे ध्यानपूर्वक भर लें।
आवेदन के ऑनलाइन जमा होने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
जरूरी तिथि :
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि : 7 नवंबर
आवेदन की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 24 नवंबर शाम 5.30 बजे तक।
पता : रजिस्ट्रार, मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद , यूपी - 211004
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के 94 पद के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
01 Nov 2017 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
