2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JOBS : इन सेक्टर में नौकरियों के मौके, इंंक्रीमेंट व बोनस भी ज्यादा

2021 उनके व युवाओं के लिए कम से कम नौकरी के मामले में 21 होने वाला है। कंपनियां इस साल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए नई नियुक्तियां देने की तैयारी कर रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा नौकरियां टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों में होगा। ऑनलाइन कारोबार, आइटी, शिक्षा से संबंधित क्षेत्र की कंपनियों में होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
JOBS

मुंबई. कोरोना महामारी के चलते देश में पिछले साल लाखों लोग नौकरी गंवा चुके हैं लेकिन साल 2021 उनके व युवाओं के लिए कम से कम नौकरी के मामले में 21 होने वाला है। माइकल पेज इंडिया की टैलेंट ट्रेंड्स 2021 की रिपोर्ट के अनुसार 53 फीसदी कंपनियां इस साल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए नई नियुक्तियां देने की तैयारी कर रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा नौकरियां टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों में होगा। ऑनलाइन कारोबार, आइटी, शिक्षा से संबंधित क्षेत्र की कंपनियों में होंगी। लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आने की वजह से ऐसा हो रहा है।

घर बैठे नौकरी नहीं बोनस भी
वर्कफ्रॉम होम : 47 फीसदी आइटी कंपनियों का वर्क फ्रॉम होम पर फोकस
नई नियुक्ति : 53 फीसदी कंपनियां कर्मचारी बढ़ाएंगी
इंक्रीमेंट : 60 फीसदी कंपनियां सालाना इंक्रीमेंट देंगी
बोनस : 55 फीसदी कंपनियां बोनस देने का तैयार, 43 फीसदी कंपनियां सैलरी से ज्यादा देंगी बोनस

कहां कितना इंक्रीमेंट
8 फीसदी तक इंक्रीमेंट हैल्थकेयर क्षेत्र की कंपनियोंं में
7.6 फीसदी तक इंक्रीमेंट एफएमसीजी कंपनियों में
7.5 फीसदी तक इंक्रीमेंट ई-कॉमर्स कंपनियां देंगी

कंपनियों में रौनक क्यों
माइकल पेज इंडिया की डायरेक्टर वर्षा बरुआ के अनुसार लॉकडाउन के दौरान आइटी समेत जिन कंपनियों ने कामकाज बंद कर दिया था वहां भी नए प्रोजक्ट व ज्यादा डिमांड के साथ कामकाज शुरू है। इसलिए बड़े पैमाने पर नियुक्तियां कर रही हैं।

आइटी क्षेत्र में....
- एप्लीकेशन इंजीनियर व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की सबसे ज्यादा जरूरत
- वर्चुअल गेमिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व मशीन लर्निंग इंजीनियर की जरूरत
कैसे किया सर्वे
माइकल पेज इंडिया कंपनियों को प्रोफेशनल्स मुहैया कराती है। सर्वेक्षण में भारत सहित 12 एशिया-पैसेफिक मार्केट की 5500 कंपनियों व 2100 कर्मचारियों का शामिल किया गया। इसमें 3500 से ज्यादा कंपनी निदेशक व उनके समकक्ष पदों के लोगों से सर्वे किया गया है।