
आज के समय हर कोई नौकरी चाहता है चाहे सरकारी हो प्राइवेट। एक और जहां सरकारी नौकरियों में अच्छी सैलरी मिलती वहीं, दूसरी और आज के समय में प्राइवेट कंपनियां भी अच्छा पैकेज देती है। लेकिन कई लोग ऐसी नौकरी करने की चाह रखते हैं जिसमें सैलरी लाखों में मिले। गूगल, एपल , माइक्रोसॉफ्ट के अलावा भी आज के समय में ऐसी जॉब्स भी हैं जिनमें सैलरी 45 लाख रुपए सालाना तक मिलती है। यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं जॉब्स के बारे में जिन्हें कुछ सालों तक करके आप करोड़पति बन सकते हैं—
ऑइल वेल ड्रिलर की जॉब
ऑइल वेल ड्रिलर की जॉब भी बेहद खतरनाक मानी जाती है। ऑइल वेल ड्रिलर का काम तेल निकालना होता है। यह करने के लिए उसें घंटों तक काम करते रहना होता है। इस दौरान उसें कई तरह के खतरों का सामना करना होता है। इसी वजह से इन लोगों की सैलरी 30 से 40 लाख रुपये सालाना तक होती है।
लोकोमोटिव इंजीनियर की जॉब
इस जॉब में ट्रेन के इंजन को रिपेयर, मेंटेन करने से लेकर नया इंजन बनाने तक का होता है। यह काम भी खतरों से भरा होता है। इस काम में सैलरी 35 लाख रुपए सालाना तक होती है।
कमर्शियल डाइवर की जॉब
कमर्शियल डाइवर वो होता है जो पानी के अंदर फोटोग्राफी करने से लेकर मरम्मत या फिर एक्सप्लोसिव लगाने का काम करता है। यह बेहद खतरनाक काम होता है। इन कार्यों को करने के लिए उनको बहुत पैसे मिलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक कमर्शियल डाइवर को 30 से 40 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है।
एयरक्राफ्ट मैकेनिक की जॉब
यह जॉब भी काफी चुनौतिभरी होती है। एक एयरक्राफ्ट के इंजन को ठीक करने में कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ता है। यह काम करते समय जरा सी चूक के कारण जान भी जा सकती है। इसी वजह से एक एयरक्राफ्ट मैकेनिक की सैलरी 30 लाख से लेकर 45 लाख रुपए तक होती है।
Published on:
09 May 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
