
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPPKVVCL ) ने टेस्टिंग अटेंडेंट (परीक्षण सहायक) के 41 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPPKVVCL ) में रिक्त पदों का विवरणः
टेस्टिंग अटेंडेंट (परीक्षण सहायक), कुल पद : 41 (अनारक्षित-24)
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
- साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ आईटीआई (विद्युतकार/ लाइनमैन/ वायरमैन) परीक्षा पास की हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 6510 रुपये।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्कः
- 1000 रुपये। मध्य प्रदेश के एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 800 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रियाः
- सबसे पहले वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर आपको ‘नागरिक सेवाएं’ सेक्शन दिखाई देगा।
- इसके अंतर्गत ‘आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए वेबपेज पर दिए गए ‘एमपीकेवीवी’ पर क्लिक करें।
- फिर नया वेबपेज खुलेगा। यहां MPKVV JABALPUR लिंक पर क्लिक करें।
- अब Recruitment of Testing Attendant (Regular) 2017-18 सेक्शन में जाएं।
- इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए Instruction लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह पद संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें औप अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद सेक्शन के तहत मौजूद Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब Declaration पर टिक मार्क करें। फिर दिशा-निर्देश पढ़ें और कंटिन्यू टैब पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- इसके बाद डिक्लेरेशन पर टिक मार्क करें। फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।
महत्वपूर्ण तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 10 दिसंबर 2017
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 2 जनवरी 2018 (सुबह 10 बजे से 12 बजे तक)
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0755-4019400
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPPKVVCL ) ने टेस्टिंग अटेंडेंट (परीक्षण सहायक) के 41 रिक्त पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
22 Nov 2017 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
