
दसवीं पास युवाआें के लिए लाइन परिचालक के 84 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन
mpptcl line attendant recruitment for 84 posts, मध्य प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ( MPPTCL ) ने लाइन परिचालक के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 01 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
MPPTCL में लाइन अटेंडेंट के 84 पदाें पर रूपए 500 के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर सेवा अनुबंध किया जाएगा। इस संविदा अनुबंध की अधिकतम कालावधि 03 वर्ष की होगी। कालावधि समाप्त होने पर अनुबंध स्वतः ही शून्य होगा। कंपनी को यह अधिकार होगा की वह संविदा कार्मिक के पिछले संपादिन कार्यों एवं आचरण के मूल्याकंन को देखते हुए, 03 वर्ष या उससे कम का नया अनुबंध कर सकती है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
मध्य प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ( MPPTCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
लाइन परिचालक ( Line attendant ) - 84 पद
वेतनमान- रूपए 17550 + मंहगाई भत्ता
मध्य प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ( MPPTCL ) में लाइन अटेंडेंट के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यताः
- 10वीं पास।
- केंद्र या राज्य शासन ( NCVT / SCVT ) से मान्यता प्राप्त आैद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/संस्था से आर्इटीआर्इ ( इलैक्ट्रिशियन ट्रेड ) परीक्षा उत्तीर्ण ( अप्रेंटिस प्रशिक्षण अवधि को छोडकर) , ( आर्इटीआर्इ में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के तहत स्थापित इलेक्ट्रीकल ट्रेड से शहडोल,रतलाम, रामपुरा तथा नर्मदानगर आर्इटीआर्इ से द्विवर्षीय पाठयक्रम पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं)।
आयु सीमाः अधिकतम 40 वर्ष
चयन प्रकि्रयाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा आैर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक उम्मीदवार एम.पी.आॅनलार्इन ( www.mponline.gov.in ) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अावेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलार्इन आवेदन आरम्भ होने की दिनांक- 02.06.2018
आॅनलार्इन आवेदन की अंतिम तिथि - 01.07.2018
एम.पी.अाॅन लार्इन वेबसार्इट से प्रवेश पत्र प्राप्त करने की दिनांक - 11.07.2018
आॅनलार्इन परीक्षा की दिनांक - 24.07.2018
निर्धारित शुल्क जमा करने पर प्रश्न पत्र से संबंधित आपत्तियां दर्ज करने की दिनांक - 26.07.2018 से 29.07.2018
आॅनलाईन परीक्षा के परिणाम का प्रकाशन - 05.08.2018
प्रावीण्य सूची का प्रकाशन - 25.08.2018
विज्ञापन संख्या: एमपीपीटीसीएल / ई -1 / 1635
MPPTCL Line attendant recruitment notification 2018:
मध्य प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ( MPPTCL ) ने लाइन परिचालक के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यहां क्लिक करें।
Published on:
06 Jun 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
