
Maharashtra Public Service Commission (महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग)
MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार सहायक लोक अभियोजक, ग्रुप ए (Group A) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें रिक्त पदों की संख्या 547 है। भर्ती प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी और आवेदन 27 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा। जिन कैंडीडेट के पास कानून की डिग्री है, वही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए ये जरूरी:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 38 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 719 रुपए है और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपए है।
उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर भर्ती विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड व जानकारियों को जाकर पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना में उपलब्ध कराई गई जानकारियों को विस्तार से पढ़े और फिर आवेदन करें।
MPSC Recruitment 2022, ऐसे करें आवेदन:
1- ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
2- रजिस्ट्रेशन करें।
3- मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म भरें।
4- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5- आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें।
उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता के तहत कानून की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन शुल्क, अनारक्षित वर्ग के लिए - 719 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए - 449 रुपये रहेगी। उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए तैयारी करें।
Updated on:
14 Jan 2022 06:29 pm
Published on:
14 Jan 2022 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
