
अंतिम कट ऑफ लिस्ट की आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है। मुंबई के कई स्कूलों के प्रिंसिपलों का कहना है कि राज्य बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले बच्चे सीबीएसइ और आइसीएसइ के बच्चों से प्रवेश प्रक्रिया में पीछे रह जाएंगे क्योंकि उनको दोनों बोर्ड के बच्चों के मुकाबले कम प्रतिशत मिले हैं। फार्म जमा करवाते वक्त बच्चों को यह भी बताना होगा कि वे किस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं। प्री-एडमिशन ऑनलाइन आवेदन एक जून को शुरू होगा जो ११ जून तक चलेगा।
मुंबई में घरेलू आय वृद्धि की दर 2014-18 के दौरान दुनिया के 32 शहरों में तीसरे स्थान पर रही। यह जानकारी नाईट फ्रैंक की वैश्विक रपट अर्बन फ्यूचर्स से प्राप्त हुई है।
रपट में कहा गया है कि आय में तीव्र वृद्धि में पांच सालों के दौरान घरों की कीमतों में मामूली वृद्धि से मदद मिली है। घरों की कीमतों में मामूली वृद्धि के कारण मुंबई दुनिया के अन्य शहरों की बनिस्बत अधिक सस्ता शहर बन गया, जबकि भारत में रियल एस्टेट बाजार में अभी भी यह सर्वाधिक महंगा शहर बना हुआ है।
नाईट फ्रैंक ने अपनी रपट में कहा है, ‘‘घरों की कीमतें तुलनात्मक रूप से काफी धीमी आठ प्रतिशत की दर से बढ़ी हैं, जबकि घरों की आय वृद्धि दर 2018 में समाप्त पांच साल की अवधि के दौरान 20.4 प्रतिशत से अधिक रही।’’
इस सर्वेक्षण में घरों की कीमतों और आय के बीच अंतर को समझने के लिए दुनिया के 32 शहरों का मूल्यांकन किया गया। सैन फ्रांसिस्को की आय वृद्धि दर सर्वाधिक 25 प्रतिशत रही, जबकि एम्सटर्डम में घर की कीमतों की वृद्धि दर सर्वाधिक 63.6 प्रतिशत दर्ज की गई।
Published on:
27 Mar 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
