30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai port trust – मेडिकल ऑफिसर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Medical officer recruitment 2018, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 04 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 09, 2018

mumbai port

Medical officer recruitment 2018, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 04 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 और 25 मई 2018 को आयोजित होने इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

Mumbai Port Trust में रिक्त पदाें का विवरणः

मेडिकल ऑफिसर - 04 पद

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को एक मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होना चाहिए साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 और 25 मई 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

इंटरव्यू की तिथि: 24 और 25 मई 2018

Medical officer recruitment notification 2018:

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 04 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Mumbai Port trust का परिचयः

मुंबई बंदरगाह , या फ्रंट बे, उल्हास नदी के दक्षिणी भाग का मुहाना है, जिसके उत्तरी (और संकरे) हिस्से को ठाणे कोल कहा जाता है। एलिफेंटा का ऐतिहासिक द्वीप इस बंदरगाह के अंतर्गत आने वाले छह द्वीपों में से एक है। यह मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (मुंबई पत्तन न्यास) का आवास-स्थल है, जो बंदरगाह के पश्चिमी छोर के दक्षिणी भाग में अवस्थित है।

बंदरगाह का आधिकारिक नाम Front Bay (फ्रंट बे) है, यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि मुंबई, बंदरगाह की ओर मुंह किये एक छोटी-सी बस्ती के रूप में विकसित हुई थी। मूल व्यवस्थापन के पीछे का जलाधार, [पूर्व] कोलाबा के द्वीप और बंबई द्वीप के बीच मालाबार हिल के उच्च अंतरीप या प्रायद्वीप तक एक वृत्त-खंड बनाता है, जिसे इसी तरह बैक बे कहा जाता है।