
NABARD Recruitment 2024: नाबार्ड ने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नाबार्ड ने ईटीएल डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, सीनियर बिजनेस एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, यूआई/यूएक्स डेवलपर, स्पेशलिस्ट-डेटा मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द अप्लाई करें।
जारी अधिसूचना के मुताबिक, कुल 10 पदों पर भर्ती निकाली गई है। चुने गए कैंडिडेट्स को 2 वर्ष की कार्यकाल अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा। इस अवधि को तीन वर्षों तक बढ़ाया भी जा सकता है। कैंडिडेट्स की कार्यकुशलता के आधार पर समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, किसी भी अवधि में कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 24 और अधिकतम 55 होनी चाहिए। चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी/एसटी वालों के लिए ये राशि 150 रुपये है। सैलरी के तौर पर कैंडिडेट्स को 30 लाख प्रति वर्ष की CTC दी जाएगी।
कुल 10 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ईटीएल डेवलपर का 1 पद, डाटा साइंटिस्ट का 2, सीनियर बिजनेस एनालिस्ट का 1, बिजनेस एनालिस्ट का 1, UI/UX डेवलपर का 1, स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट के लिए 1, प्रोजेक्ट मैनेजर/एप्लिकेशन मैनेजमेंट के लिए 1 पद, सीनियर एनालिस्ट- नेटवर्क/SDWAN ऑपरेशन के लिए 1, सीनियर एनालिस्ट- साइबर स्कयोरिटी ऑपरेशन 1 पद शामिल हैं। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग हैं, इन्हें देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Published on:
22 Dec 2024 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
