
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFL ) ने मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल प्रोफेशनल्स के 41 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 जनवरी 2017 तक आॅनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFL ) में रिक्त पदों का विवरणः
एमटी (केमिकल) पदः 25
शैक्षणिक योग्यताः केमिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंक सभी सेमेस्टर में औसतन (अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 50 फीसदी अंक) के साथ बीई या बीटेक।
वर्ष 2016 की जीएटीई का मान्य स्कोर केमिकल इंजीनियरिंग (सीएच) में होना चाहिए।
विभागीय उम्मीदवारों के मामले में एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए।
एमटी (मैकेनिकल) पदः 10
शैक्षणिक योग्यताः मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंक सभी सेमेस्टर में औसतन (अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 50 फीसदी अंक) के साथ बीई या बीटेक।
वर्ष 2016 की जीएटीई का मान्य स्कोर मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई) में होना चाहिए।
विभागीय उम्मीदवारों के मामले में एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए।
एमटी (इलेक्ट्रिकल) पदः 06
शैक्षणिक योग्यताः इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंक सभी सेमेस्टर में औसतन (अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 50 फीसदी अंक) के साथ बीई या बीटेक।
वर्ष 2016 की जीएटीई का मान्य स्कोर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई) में होना चाहिए।
विभागीय उम्मीदवारों के मामले में एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमाः 27 साल
वेतनमानः 16,400-40,500 रुपये।
नोटः उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता आदि के लिए मानक तिथि 31 दिसंबर 2017 होगी।
आवेदन शुल्कः 700 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
कैसे करें आवेदनः
योग्यता पूरी करने वाले आवेदक एनएफएल की वेबसाइट http://www.nationalfertilizers.com पर जाएं उसके बाद कैरियर पर क्लिक करें। उसके बाद रिक्रूटमेंट ऑफ मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल डिस्पिलिन 2017 लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प आएगा।
-आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता,अनुभव, उम्र और जीएटीई 2016 का अंक पत्र और रॉल नंबर भी भरना है।
-जीएटीई 2016 का स्कोर कार्ड, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी आवेदन के साथ अपलोड करनी है।
-आवेदन पत्र और शुल्क भरने के बाद अंतिम रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र और यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रिन पर आएगा।
-आवेदन पत्र डाउनलोड करने के साथ यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और भुगतान का रिफरेंश नंबर नोट करके रख लें जिसे जरूरत पड़ने पर दिखाना पड़ सकता है।
चयन प्रक्रियाः
-जीईटीई 2016 के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-जीईटीई 2016 के अंक को 80 फीसदी और इंटरव्यू के अंक को 20 फीसदी वरीयता मिलेगी।
-उम्मीदवारों को इंटरव्यू में 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा।
-अंतिम रूप से उम्मीदवारों का चयन मेधा सूची के आधार पर होगा।
-मानक दस्तावेज के साथ योग्यता पर खरे उतरने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
सेवा शर्तः
-चयनित उम्मीदवारों को बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना होगा कि वह ट्रेनिंग के बाद कम से कम तीन साल तक सेवा देंगे।
-सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये का बॉन्ड भरना होगा।
-अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये का बॉन्ड भरना होगा।
NFL recruitment Notification 2017:
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFL ) में मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल प्रोफेशनल्स के 41 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
21 Dec 2017 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
