
NHM UP Admit Card 2021: राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश ने 4100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पहले चरण की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश ने विभिन पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली फेज -1 की लिखित परीक्षा 24 जनवरी 2021 और फेज -2 की लिखित परीक्षा 14 फरवरी 2021 को लखनऊ में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षाये दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 .00 बजे से 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित की जायेगी।
एनएचएम यूपी विभिन्न वैकेंसी भर्ती परीक्षा फेज-2 को 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। फेज -2 की परीक्षा भी दो सेशन में होगी। पहला सेशन 10. 00 बजे से 12.00 बजे तक और दूसरा सेशन 2.00 बजे से 4.00 तक होगी।
आपको बता दें कि नेशन हेल्थ मिशन के तहत यूपी में बैकलाग और फ्रेश पदों को मिलकर 4100 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए पिछले साल ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसकी परीक्षा दो फेज में आयोजित होगी। इसके तहत स्टाफ नर्स, एएनएम, एकाउंटेंट, कम्युनिटी नर्स, पैरामेडिकल वर्कर, लैबोरेटरी टेक्नीशियन, साइट्रिक नर्स, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट, सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर समेत अन्य प्रकार के पदों को भरा जाना है।
Published on:
18 Jan 2021 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
