
NHM UP Staff Nurse Answer Key 2021
NHM UP Staff Nurse Answer Key 2021 Out : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) ने स्टाफ नर्स के पद पर आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवारों इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी यूपी एनएचएम उत्तर कुंजी को यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट यानी upnrhm.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने आंसर की (NHM UP Staff Nurse Answer Key 2021) के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन या वेबसाइट पर विजिट करें।
कैसे डाउनलोड करें NHM Staff Nurse Answer Key 2021:-
— सबसे पहले यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट यानी upnrhm.gov.in पर जाएं।
— होमपेज 'अपडेट्स' सेक्शन पर जाएं।
— यहां पर 2400+ स्टाफ नर्स भर्ती अभियान के लिए उपस्थित उम्मीदवारों से अभ्यावेदन प्राप्त करने के लिए 'आपत्ति पोर्टल' लिंक पर क्लिक करें।
— एक नया पेज खुलेगा जहां पर यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन करें।
— अब यूपी एनएचएम उत्तर कुंजी 2021 डाउनलोड करें
एनएचएम स्टाफ नर्स उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक—
https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/73784/login.html
15 से 18 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते है:—
आयोग ने उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है। अगर किसी उम्मीदवार को किसी सवाल के आंसर को लेकर शंका है तो उसके खिलाफ 15 दिसंबर से 18 दिसंबर 2021 अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। आपत्ति ऑनलाइन मोड के माध्यम से दर्ज कराई जाएगी। एनएचएम यूपी सभी आपत्तियों का विश्लेषण करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा।एनएचएम यूपी स्टाफ नर्स परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा।
2445 पदों पर होगी भर्ती:—
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को विवरण/दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। एक वर्ष की अवधि के लिए संविदा के आधार पर स्टाफ नर्स पदों के लिए कुल 2,445 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जो संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन नवीकरणीय किया जा सकेगा।
Published on:
15 Dec 2021 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
