26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मेडिकल आॅफिसर व अन्य के 324 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम ने मेडिकल आॅफिसर के 324 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 11, 2018

NHM recruitment

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मेडिकल आॅफिसर व अन्य के 324 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NHM assam Medical Officer recruitment 2018, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम ने मेडिकल आॅफिसर के 324 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 20 सितम्बर 2018 तक NRHM assam की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम में रिक्त पदाें का विवरणः

मेडिकल आॅफिसर ( Medical Officer ): 324 पद

विभागवार पदाें का विवरणः
ट्रेनी सलाहकार - 01 पद
वेतनमान - 50,000 रूपए प्रतिमाह।

मेडिकल आॅफिसर - 300 पद
वेतनमान - 40,000 रूपए प्रतिमाह।

प्राेग्रामर - 01 पद
वेतनमान - 30,000 रूपए प्रतिमाह।

असिस्टेंट इंजीनियर - 07 पद
वेतनमान - 27,500 रूपए प्रतिमाह।

क्लिनिकल फिजियोलाॅजिस्ट - 10 पद
वेतनमान - 25,000 रूपए प्रतिमाह।

अर्बन हैल्थ काॅर्डिनेटर - 02 पद
वेतनमान - 24,000 रूपए प्रतिमाह।

जाेनल इंजीनियर - 01 पद
वेतनमान - 27,500 रूपए प्रतिमाह।

अाशा प्रोग्रामर मैनेजर - 01 पद
स्टेट प्राेग्रामर काॅर्डिनेटर - 01 पद
वेतनमान - 40,000 रूपए प्रतिमाह।


शैक्षणिक योग्यताः

Training Consultant- एमडी / डीएनबी (स्त्री रोग और Obstetrics)। एनएचएम में स्वास्थ्य पेशेवर / कार्यक्रम प्रबंधन के शिक्षण और प्रशिक्षण में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।

Medical Officer - मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस डिग्री और असम मेडिकल काउंसिल / मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।

Programmer - एम टेक / एमसीए / बीई (आईटी) / बीई (कॉम्प एससी) / एमएससी (आईटी) / एमएससी (कॉम्प एससी) / डीओईएसी बी स्तर या समकक्ष। सॉफ्टवेयर विकास में कम से कम 4 साल का अनुभव।

अन्य पदाें की योग्यता व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमाः अधिकतम 62 साल।

चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवारों का इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
नोटः आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि पद से संबंधित इंटरव्यू की तारीख व नवीन जानकारी के लिए वे समय-समय पर संस्थान की वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in का अवलोकन करते रहें।

NHM assam Medical Officer के रिक्त पदाें पर कैसे करें आवेदनः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in पर लॉग-इन कर आवेदन करें।

आवेदन की आखिरी तारीखः

आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2018 है।

NHM assam Medical Officer recruitment 2018ः

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम में मेडिकल आॅफिसर के 324 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।