
NICED Nurse recrutiment 2018, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज ( NICED ) ने साइंटिस्ट-बी और नर्स के 5 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज ( NICED ) में रिक्त पदों का विवरणः
साइंटिस्ट-बी (मेडिकल), पद : 01
योग्यता :
- एमबीबीएस डिग्री के साथ रिसर्च/टीचिंग का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से माइक्रोबायोलॉजी/पैथोलॉजी/पीएसएम में एमडी हो।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 35 वर्ष हो।
वेतनमान : 68,875 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
नर्स, पद : 04
योग्यता : नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) में डिप्लोमा हो अथवा समकक्ष और संबंधित क्षेत्र में अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष हो।
वेतनमान : 31,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज ( NICED ) में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज ( NICED ) में रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://www.niced.org.in/ पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में प्लेसमेंट ऑप्शन को क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। इस पर posts Scientist B (Medical) and Nurse लिंक के आगे व्यू डिटेल पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पूरा पढ़ें और अपनी योग्यता को जांचें।
- अब नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मांगे गए प्रमाणपत्रों को लेकर निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचें।
वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थान :
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज
एनआईसीईडी-II बिल्डिंग एंड बीजी हॉस्पीटल कैम्पस
पी-33, सी.आई.टी. रोड, स्कीम-एक्स.एम. बेलियाघाटा, कोलकता-700010
महत्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 11 अप्रैल 2018 (सुबह 11 बजे)
महत्वपूर्ण वेबसाइट : http://www.niced.org.in
NICED Nurse recrutiment notification 2018:
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज ( NICED ) ने साइंटिस्ट-बी और नर्स के 5 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
29 Mar 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
