
NIOS Class 12 Result 2020
NIOS Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कंसल्टेंट और सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर की जाएगी। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ लेनी चाहिए। यह भर्ती बिना किसी लिखित परीक्षा के होगी। इस सीधी भर्ती में सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
NIOS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कंसल्टेंट और सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के कुल 24 पदों पर भर्ती 'वॉक-इन-इंटरव्यू' के द्वारा की जायेगी। इच्छुक व पात्र कैंडिडेट्स 10 और 11 मार्च, 2021 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। ये पद अनुबंध के आधार पर भरे जायेंगे।
जरुरी प्रोसेस
उक्त पदों के लिए भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर उपलब्ध आवेदन पर को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लेवें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को अच्छी तरह से भर लें। उसके बाद भरे हुए आवेदन के साथ सभी ओरिजनल डाक्यूमेंट्स, बायो डाटा के साथ 10 और 11 मार्च, 2021 को सुबह 9 बजे NIOS मुख्यालय, A-24-25, सेक्टर-62, NOIDA- 201309 (उत्तर प्रदेश) में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो जाएं।
आपको बता दें की इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता व अनुभव निर्धारित किया गया है, जिसकी पूरी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी हुई है। NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें। इसके अलावा यह डिटेल नोटिफिकेशन का लिंक परीक्षा डॉट कॉम के पेज पर ऊपर की तरफ दिया गया है।
उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म में स्वयं का पूरा नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरने होंगे। कैंडिडेट्स को अपना सारा विवरण अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट के अनुसार ही भरना चाहिए। जन्म तिथि के लिए दसवीं की अंकतालिका को माना जाएगा।
शिक्षक के 1894 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, फटाफट करें अप्लाई
[typography_font:14pt;" >Read More: क्लर्क के 6306 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Published on:
05 Mar 2021 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
