
राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIRRH,Mumbai) ने साइंटिस्ट बी/सी/डी के नौ रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 06 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIRRH,Mumbai) में रिक्त पदों का विवरणः
साइंटिस्ट बी (नॉन मेडिकल- लाइफ साइंस रीप्रोडक्टिव बायोलॉजी), पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ लाइफ साइंस में मास्टर डिग्री हो। या
द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ लाइफ साइंस में एमएससी डिग्री के साथ पीएचडी डिग्री हो।
साइंटिस्ट बी (नॉन मेडिकल-सोशल साइंस), पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ सोशल साइंस/एंथ्रोपोलॉजी/साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दो पद): 35 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5,400 रुपये मिलेगा।
साइंटिस्ट सी (नॉन मेडिकल-रीप्रोडक्टिव बायोलॉजी, पद : 02
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ लाइफ साइंस में मास्टर डिग्री के साथ संबंधित विषय के रिसर्च/ शिक्षण में चार साल का अनुभव प्राप्त हो।
साइंटिस्ट सी वेटरिनेरी साइंसेंज, पद : 01
योग्यता : वेटरिनेरी साइंस में मास्टर डिग्री के साथ लैबोरेटरी एनिमल फैसिलिटी में चार साल का अनुभव प्राप्त हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दो पद) : 40 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये मिलेगा।
साइंटिस्ट डी (मेडिकल-ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी/प्रीवेंटिव सोशल मेडिसिन/पीडियाट्रिक्स), पद : 01
योग्यता : ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी/पीडियाट्रिक्स में एमडी या एमएस या डीएनबी हो। इसके साथ ही शिक्षण/शोध में पांच साल का अनुभव प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 7600 रुपये मिलेगा।
जरूरी सूचना:
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
-संबंधित विषयों में पीएचडी/ एमडी की डिग्री को तीन साल अनुभव के बराबर माना जाएगा।
-सीधे भर्ती के लिए पीएचडी / एमडी की डिग्री के साथ उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
-यदि वैज्ञानिक 'डी' स्तर पर कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं पाया जाता है, तो इस पद को वैज्ञानिक 'सी' स्तर के उम्मीदवारों से भरा जा सकता है।
चयन प्रक्रिया (पद के अनुसार):
साइंटिस्ट बी एंड सी : योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पर्सनल डिस्कशन या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी।
साइंटिस्ट डी : आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को पर्सनल डिस्कशन या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क : 500 रुपये। एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। डीडी, डायरेक्टर एनआईआरआरएच, मुंबई के पक्ष में देय होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया:
-संस्थान की वेबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर जॉब ऑपच्यूर्निटीज ऑप्शन से विज्ञापन डाउनलोड करें।
-विज्ञापन के समाप्त होने पर अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन नजर आएगा, इसपर क्लिक करें।
-फिर अगले वेबपेज पर क्रिएट न्यू रजिस्ट्रेशन हियर लिंक पर क्लिक कर निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भरें।
-जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें और उसे मांगे गए दस्तावेजों एवं डीडी के साथ तय पते पर भेज दें।
-प्रिंटआउट को जिस लिफाफें में भेजें उसके ऊपर विज्ञापन संख्या और पद का नाम लिखें।
यहां भेजें प्रिंटआउट : डायरेक्टर, राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान जे.एम स्ट्रीट, परेल, मुंबई-400012
खास तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 06 नवंबर 2017 (शाम 05:30 बजे तक)
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 16 नवंबर 2017
अधिक जानकारी यहां:
फोन : 022-24192000
ई-मेल : applications@nirrh.res.in
वेबसाइट : www.nirrh.res.in
राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIRRH,Mumbai) नोटिफिकेशनः
राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIRRH,Mumbai) ने साइंटिस्ट बी/सी/डी के नौ रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
03 Oct 2017 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
