
Professor Recruitment 2017, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जमशेदपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 24 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जमशेदपुर में रिक्त पदों का विवरण :
सहायक प्रोफेसर - 123 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग
कंप्यूटर एप्लीकेशंस
फिजिक्स
कैमिस्ट्री
गणित
मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
मेटलर्जिकल एंड मैटीरियल्स इंजीनियरिंग
ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट
पात्रता-मानदंड :शैक्षिक योग्यता :
असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा पर) पे बैंड-3 ग्रेड पे रुपए. 6000 - संबंधित अनुशासन में पीएचडी।
असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा पर) पे बैंड-3 ग्रेड पे रु.7000
-संबंधित अनुशासन में पीएचडी के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान या उद्योग में पीएचडी-उपरांत एक वर्ष का शिक्षण और शोध अनुभव।
असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा पर) पे बैंड-3ग्रेड पे रु.8000
-संबंधित अनुशासन में पीएचडी के साथ किसी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में पीएचडीउपरांत तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव या किसी अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला या संबंधित उद्योग में कुल छह वर्ष का शिक्षण और शोध अनुभव।
आयु-सीमा : 60 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थियों को अपने कार्य-अनुभव, स्वयं द्वारा सँभाले गए प्रोजेक्ट्स आदि को प्रस्तुत करने हेतु पावर पॉइंट प्रस्तुति (अवधि अधिकतम दस मिनट), सामूहिक चर्चा और वैयक्तिक साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। तदनुसार, अंतिम चयन के लिए निम्नलिखित पैरामीटर्स को वेटेज दिया जाएगा :
क्वालीफाइंग डिग्री अंक: 20% अंक
संबंधित जॉब/क्षेत्र में कार्य अनुभव:40% अंक
पावर पॉइंट प्रस्तुति:10% अंक
सामूहिक चर्चा:10% अंक
वैयक्तिक साक्षात्कार:20% अंक
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 24 नवंबर 2017 तक रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर, जमशेदपुर—831014, झारखंड, भारत को भेज सकते हैं।
आवेदन-शुल्क :
अनारक्षित / ओबीसी रु. 1500,एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी,कोई शुल्क नहीं।
आवेदन-शुल्क निदेशक, NIT, जमशेदपुर के पक्ष में जारी और जमशेदपुर में देय डिमांड-ड्राफ्ट द्वारा भेजा जाना चाहिए।
अधिसूचना का विवरण :विज्ञापन सं. NITJSR/REG/ADVT/2017-18/CD/124
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 नवंबर 2017
NIT Jamshedpur Recruitment Notification 2017:
Professor Recruitment 2017, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जमशेदपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
06 Oct 2017 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
