1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aiims Recruitment: एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

aiims Recruitment- एम्स जोधपुर में निकली भर्ती...। नान फेकल्टी पदों पर होगी भर्ती...।

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jun 20, 2023

aiims.png

‘जमीनी स्तर पर बदलाव के बाद आती है क्रांति ’,‘जमीनी स्तर पर बदलाव के बाद आती है क्रांति ’,

राजस्थान के जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह सभी पद गैर संकाय (Non Faculty Recruitment) पदों के हैं। एम्स प्रशासन ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। इन सभी पदों के लिए जोधपुर एम्स की वेबसाइट (www.aiimsjodhpur.edu.in/) के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

जोधपुर एम्स ने 262 पदों पर भर्ती निकाली है। यह सभी ग्रुप बी और ग्रुप सी के पद हैं। एम्स प्रशासन के उपनिदेशक मनुमनीष गुप्ता की ओर से इन पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

इन पदों पर निकली भर्ती

पब्लिक स्वास्थ्य नर्स, मेडिको सोशल वर्कर, मनोरोग सोशल वर्कर, आहार विशेषज्ञ, विधिक सहायक, लाइब्रेरियर ग्रेड 1 डाक्यूमेंटलिस्ट), सहायक सुरक्षा अधिकारी, लाइब्रेरियर ग्रेड 3, प्रयोगशाला तकनीशियन, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी (रिसेप्शनिस्ट), फार्मा केमिस्ट/रासायनिक परीक्षक, फार्मा केमिस्ट ग्रेड 2, स्वच्छता निरीक्षक ग्रेड 2, डार्क रूम सहायक ग्रेड 2, डिजेक्शन हॉल परिचारक, मेडिकल रिकार्ड तकनीशियन/मेडिकल रिकार्ड तकनीशियन (रिकार्ड क्लर्क), सहायक लांड्री पर्यवेक्षक, सिक्योरिटी कम फायर जमादार, प्रयोगशाला परिचारक ग्रेड 2, कोडिंग क्लर्क, जूनियर वार्डन (हाउस कीपर), मैकेनिक (एयर कंडिशनिंग और प्रशीतन), मैनिफोल्ड रूम अटेंडेंट, अस्पताल परिचारक ग्रेड 3 (नरसिंग आर्डली/स्ट्रेचर ब्रियरर), स्टोर परिचारक ग्रेड-2 के पदों पर यह भर्ती निकाली गई है।

राजस्थान के हेल्थ डिपार्ट में निकली 241 पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी (Govt Jobs) में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी निकली है। हेल्थ डिपार्टमेंट में इसीजी (ECG) टेक्नीशियन के पदों पर यह भर्ती निकली है। खास बात यह है कि 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ा अवसर आया है, इसमें वेतन 85 हजार रुपए तक मिलेगा। राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ डिपार्टमेंट में 241 पदों पर ECG टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का काफी समय से युवा इंतजार कर रहे थे। सरकारी नौकरी में जाने की चाह रखने वाले उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (sihfwrajasthan.com/) पर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। अंतिम तारीख शुक्रवार 21 जुलाई 2023 है।

यहां पढ़ें विस्तार से

Govt Jobs: हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली 12वीं पास के लिए वैकेंसी, 85,500 तक मिलेगी सैलरी