30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Recruitment 2018, ट्रेकमैन के बंपर पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Railway Recruitment 2018, ट्रेकमैन के बंपर पदाें पर निकली भर्ती, 15 अक्टूबर 2018 तक करें आवेदन

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 15, 2018

Railway Recruitment 2018

Railway Recruitment 2018, ट्रेकमैन के बंपर पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Northern Railway Recruitment , उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय ने अभयांत्रिकि विभाग में ट्रेकमैन के 2600 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए इन पदाें के लिए 15 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

नार्थन रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेकमैन इन रिक्त पदाें पर रेल सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियाें को पुनःनियोजित किया जाएगा। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

उत्तर रेलवे में रिक्त पदाें का विवरणः
ट्रैकमैन, Track Man - 2600 पद

उत्तर रेलवे में Track Man के रिक्त पदाें नियुक्त के संबंध में नियम व शर्तेः
1 - रेल कर्मचारी संरक्षा संबंधी सेवा निवृत योजना के अंतर्गत सेवा निवृत नहीं होना चाहिए।
2 - निष्काित/बर्खास्त/अनिवार्य/स्वैच्छिक सेवा निवृत कर्मचारी नियोजन के पात्र नहीं हैं।
3 - इच्छुक उम्मीदवार के पिछले 10 साल का संरक्षा रिकार्ड/ 5 वर्षो के सेवा रिकार्ड की जांच की जाएगी।
4 - उम्मीदवार को उपरोक्त अवधि में रेलवे कर्मचारी रहते हुए डी०एण्ड०उ०आर० के तहत कोर्इ बडा दंड ना मिला हो।
5 - उपयुक्त श्रेणी की चिकित्सा फिटनेस अनिवार्य है।
6 - इस प्रकार के नियोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी।
7 - रिइंगेजमेंट किए जाने वाले सेवा निवृत कर्मचारी का मासिक पारिश्रमिक उसके अंतिम लिए गए वेतन से पेंशन घटाकर अर्थात बेसिक पे + डीए के अनुसार निर्धारित किया जाएगा तथा उसे सेवारत कर्मचारी की भांति प्रोत्साहन देय नहीं होगा।
8 - कर्मचारी की उपयुक्ता/सक्षमता तथा संरक्षा रिकार्ड एवं परिचालन संबंधी अनुक्षाअाें जैसा आवश्यक हो का इस उददेश्य के लिए गठित समिति द्वारा उपयुक्त रूप से मूल्यांकन/निर्णय किया जाएगा। समिति का निर्णय अंतिम होगा।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर पी०पी०अाे० की मूल प्रति, सेवा प्रमाण पत्र तथा सेवानिवृत्ति पर जारी पहचान पत्र अाैर बैंक खाता सं तथा आर्इ०एफ०एस०सी० कोड सहित मण्डल कार्मिक अधिकारी/मुरादाबाद काे 15 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय, अभयांत्रिकि विभाग में ट्रेकमैन के 2600 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।