
उत्तर पश्चिम रेलवे में सुरक्षा पदों को भरने के लिए जल्द ही 5000 रिक्त पदों पर नई भर्ती की जाएगी। भर्ती इसी वित्तीय वर्ष में होगी। विभागों की मंगलवार को समीक्षा के बाद महाप्रबंधक टीपी सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सभी जोन में जीएम की नियुक्ति अधिकारियों की काबिलियत के अनुसार की गई है। सिंह ने बताया कि रेलवे आपदा प्रबंधन में जुटा हुआ है, ताकि कहीं भी दुर्घटना न हो। ट्रॉली के साथ ही पेट्रोलिंग करने वालों को भी जीपीएस से लैस किया जा रहा है। बैठक में जीएम ने सभी अधिकारियों को डायरी बंटवाई, जिसमें अविष्कारों के नायकों, महान वैज्ञानिकों के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की फोटो सबसे ऊपर है। इस मौके पर डीआरएम अंजली गोयल, सीपीआरओ तरुण जैन, सचिव गौरव गौड़ सहित मंडल के कई वरिष्ठ मौजूद रहे।
जीएम ने कहा अगर कर्मचारी ही सिस्टम में दुखी रहेगा तो फिर सिस्टम को नुकसान होगा ही। इसलिए सबसे पहले एक पोर्टल बनाकर सभी कर्मचारियों की समस्याओं को लिखने को कहा जाएगा। सभी का समाधान होकर रहेगा।
रेलवे की अन्य भर्तियां यहां देखेंः-
रेलवे भर्ती सेल,उत्तर पश्चिमी रेलवे में बंपर भर्ती ...
रेलवे भर्ती 2017, रेलवे भर्ती सेल,उत्तर पश्चिमी रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2017 (शाम 05 बजे) तक आवेदन भेज सकते हैं। भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
आईसीएफ भर्ती 2017, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में खेल कोटा के तहत क्लर्क व तकनीशियन के पदों पर भर्ती, करें आवेदन
आईसीएफ भर्ती 2017, रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 12वीं पास युवाआें से Sports Quata के तहत क्लर्क और तकनीशियन के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
आईसीएफ भर्ती 2017, रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 12वीं पास युवाआें से क्लर्क और तकनीशियन के रिक्त पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
27 Sept 2017 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
