
Job
नई दिल्ली। विदेश में नौकरी के
इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश की सरकार अब राज्य के लोगों को
विदेश में नौकरी दिलाने जा रही है। इसके लिए यूपी सरकार के एनआरआई विभाग ने विदेश
मंत्रालय से रिक्रूमेंट लाइसेंस भी ले लिया है। इस लाइसेंस के तहत सरकारी विदेश में
नौकरी करने के इच्छुक लोगों को सीधे ही इमीग्रेशन और वीजा दिलाने में मदद
करेगी।
पहले ही साल 1 लाख को नौकरी
यूपी सरकार की इस पहल के तहत पहले एक
साल में 1 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से राज्य के 12 जिलों
में स्थित यूपी वित्तीय निगम के कार्यालयों में दफ्तर खोले जा रहे हें। इन दफ्तरों
में माइग्रेंट रिसोर्स सेंटर, ट्रेनिंग सेंसर तथा इमीग्रेशन सेंटर भी होगे। यह
विभाग लोगों को नौकरी दिलाने के लिए मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेश्यिा तथा स्वीडन
जैसे देशें से संपर्क करेगा। इन देशों से खाली पदों के बारे में जानकारियां ली
जाएंगी जिनके लिए आवेदन किए जाएंगे।


Published on:
03 Sept 2015 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
