14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश में एक लाख लोगों को नौकरी दिलाएगी सरकार

विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं को सीधे ही मिलेगा इमीग्रेशन और वीजा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 03, 2015

Job

Job

नई दिल्ली। विदेश में नौकरी के
इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश की सरकार अब राज्य के लोगों को
विदेश में नौकरी दिलाने जा रही है। इसके लिए यूपी सरकार के एनआरआई विभाग ने विदेश
मंत्रालय से रिक्रूमेंट लाइसेंस भी ले लिया है। इस लाइसेंस के तहत सरकारी विदेश में
नौकरी करने के इच्छुक लोगों को सीधे ही इमीग्रेशन और वीजा दिलाने में मदद
करेगी।




पहले ही साल 1 लाख को नौकरी
यूपी सरकार की इस पहल के तहत पहले एक
साल में 1 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से राज्य के 12 जिलों
में स्थित यूपी वित्तीय निगम के कार्यालयों में दफ्तर खोले जा रहे हें। इन दफ्तरों
में माइग्रेंट रिसोर्स सेंटर, ट्रेनिंग सेंसर तथा इमीग्रेशन सेंटर भी होगे। यह
विभाग लोगों को नौकरी दिलाने के लिए मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेश्यिा तथा स्वीडन
जैसे देशें से संपर्क करेगा। इन देशों से खाली पदों के बारे में जानकारियां ली
जाएंगी जिनके लिए आवेदन किए जाएंगे।



ऎसे होगी शुरूआत
उत्तर प्रदेश सरकार
7-8 सिंतबर को प्रवासी भारतीय सम्मेलन करने जा रही है। इसी समेलन के तहत विदेशों
में नौकरी दिलाने की इस योजना की पहल शुरू की जाएगी तथा मैनपावा और रोजगार से जुड़े
मामलों पर बातचीत की जाएगी। इस सम्मेलन में कई देशों के लोगों के साथ गृह विभाग,
कौशल विभाग के अफसर शामिल होंगें।



इन क्षेत्रों में मिलेंगी
नौकरियां

सरकार की ओर से विदेश में युवाओं को इंजिनियरिंग, मेडिकल, होटल
मैनेजमेंट, कंप्यूटर इंजिनियरिंग तथा कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों में नौकरियां
मिलेंगी।

ये भी पढ़ें

image