12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में स्टीपेंडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Stipendiary Trainees / Technician recruitment 2017, न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL)

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 06, 2017

NPCIL

Stipendiary Trainees / Technician recruitment 2017, न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने एटोमिक एनर्जी के तहत स्टीपेंडरी ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं।


न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में रिक्त पदों का विवरण:
स्टीपेंडरी ट्रेनी (वैज्ञानिक सहायक) - 05 पद
स्टीपेंडरी ट्रेनी (एचपी यूनिट के लिए वैज्ञानिक सहायक) - 05 पद
स्टीपेंडरी ट्रेनी (तकनीशियन श्रेणी- II) - 05 पद

न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में वेतनमानः

पहले साल में 6200/- रूपए प्रतिमाह

दूसरे साल में 7200/- रूपए प्रतिमाह

सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को तीसरे साल में 21,700 रूपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। वेतन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।


न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में रिक्त पदों पर योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव मानदंड:
स्टीपेंडरी ट्रेनी (वैज्ञानिक सहायक) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

स्टीपेंडरी ट्रेनी (एचपी यूनिट के लिए वैज्ञानिक सहायक) - बीएससी। एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री
स्टीपेंडरी ट्रेनी (तकनीशियन श्रेणी- II) - फिटर / इलेक्ट्रीशियन / वेल्डर / इलेक्ट्रानिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन / एसी मैकेनिक / बढ़ई / मेसन / प्लंबर / टर्नर और मिलर में आईटीआई डिप्लोमा

योग्यता के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


आयु सीमाः
स्टीपेंडरी ट्रेनी (वैज्ञानिक सहायक) / स्टिपेंडिटी ट्रेनी (एचपी यूनिट के लिए वैज्ञानिक सहायक) - 18-25 वर्ष
स्टीपेंडरी ट्रेनी (तकनीशियन श्रेणी- II) - 18-24 साल


न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। उम्मीदवार अधिक विवरण प्राप्त करने के लिए विस्तृत सूचना पर क्लिक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2017

NPCIL Stipendiary Trainees / Technician recruitment Notification:

Stipendiary Trainees / Technician recruitment 2017, न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने एटोमिक एनर्जी के तहत स्टीपेंडरी ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।