
NSCL recruitment 2018, नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड ( NSCL ) ने मैनेजमेंट ट्रेनीज और अन्य के 258 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 5 मई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड ( NSCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
• मैनेजमेंट ट्रेनी- 58 पद
• सीनियर ट्रेनी- 78 पद
• डिप्लोमा ट्रेनीज - 12 पद
• ट्रेनीज- 89 पद
• ट्रेनी मेट- 21
नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड ( NSCL ) में मैनेजमेंट ट्रेनीज और अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• मैनेजमेंट ट्रेनी (मेटीरियल मैनेजमेंट) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (एजी) के साथ फुलटाइम एमबीए (मेटीरियल मैनेजमेंट) या बीई / बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) + फुलटाइम एमबीए (मेटीरियल मैनेजमेंट)
• सीनियर ट्रेनीज / डिप्लोमा ट्रेनीज: पोस्ट की आवश्यकता के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा।
• ट्रेनीज: पोस्ट की आवश्यकता के अनुसार बीएससी / बीकॉम / बीबीए / बीसीए / बीए।
नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड ( NSCL ) में मैनेजमेंट ट्रेनीज और अन्य के 258 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 14 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना पर क्लिक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत तिथि - 14 अप्रैल 2018
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 5 मई 2018
NSCL recruitment notification 2018:
नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड ( NSCL ) में मैनेजमेंट ट्रेनीज और अन्य के 258 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSCL) का परिचयः
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSCL) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में भारत सरकार के पूर्ण स्वा्मित्व के अंतर्गत अनुसूची ‘बी’ की एक मिनीरत्नक श्रेणी-I कंपनी है। एनएससी की स्थातपना आधारीय तथा प्रमाणित बीजों की उत्पाकदन के लिए वर्ष 1963 में की गई । वर्तमान में यह अपने पंजीकृत बीज उत्पाथदकों के माध्यउम से लगभग 60 फसलों की 600 किस्मों के प्रमाणित बीजों का उत्पाथदन कर रही है। देश भर में इसके लगभग 8000 पंजीकृत बीज उत्पा्दक है, जो विभिन्नत कृषि जलवायु परिस्थितियों में बीज उत्पालदन का कार्य कर रहे हैं। निगम का वित्त वर्ष 2015-16 का कारोबार रू. 850.50 करोड़ का था ।
Published on:
21 Apr 2018 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
