
Sarkari Naukri: नौकरी की तलाश में बैठे लोगों के लिए काम की खबर है। सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने 122 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 25 अगस्त से शुरू है, वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। इस पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको सीएसबी की आधिकारिक वेबसाइट csb.gov.in पर जाना होगा।
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस या एग्रीकल्चर में मास्टर की डिग्री वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 35 साल है।
सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा, जिसमें पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल है। फाइनल मेरिट लिस्ट इसी बेस पर तैयार की जाएगी। सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा है। पे लेवल के 10 के हिसाब से उम्मीदवार को महीने के 56 हजार से लेकर 1.77 लाख रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी।
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी, पीएच कैटेगरी और महिलाओं को शुल्क नहीं देना है।
Published on:
28 Aug 2024 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
