
OFRC apprenticeship 2020
OFRC apprenticeship 2020 : रक्षा मंत्रालय के अधीन आयुध निर्माणी भर्ती केंद्र (Ordnance Factory Recruitment Centre) देश के विभिन्न राज्यों में स्थित आयुध और आयुध उपकरण कारखानों (Ordnance & Ordnance Equipment Factories) में भारतीय नागरिकों से ट्रेड अपरेंटिस (56वां बैच गैर आईटीआई, आईटीआई उम्मीदवारों के लिए) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 3 हजार 808 (आईटीआई) और 2 हजार 252 गैर आईटीआई सहित करीब 6 हजार 60 पदों के लिए मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeship.gov.in के जरिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें ओएफबी की वेबसाइट ww.ofb.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिए फिर से अप्लाई करना होगा।
OFRC apprenticeship 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 10 जनवरी, 2020
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 9 फरवरी, 2020 (रात 11.59 बजे तक)
OFRC apprenticeship 2020 : उम्र सीमा (9 फरवरी, 2020 के अनुसार)
15 से 24 साल के बीच। सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और ओबीसी उम्मीदवारों को क्रमश: 5, 10 और 3 साल की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।
OFRC apprenticeship 2020 : आवेदन फीस
आवेदन फीस (Non-refundable) : उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे। एक बाद फीस जमा होने के बाद उसे किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जाएगा।
-आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
-वेकेंसी डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें
OFRC apprenticeship 2020 : शैक्षिक योग्यता (31 दिसंबर, 2019 के अनुसार)
-गैर आईटीआई श्रेणी : उम्मीदवार ने आवेदन करने की अधिसूचना की तिथि के अनुसार, क्लास 10 या समकक्ष कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो। उम्मीदवार के गणित और साइंस में 40-40 प्रतिशत अंक आए हों।
-आईटीआई श्रेणी : उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड NCVT या SCVT या समकक्ष या अन्य कोई प्राधिकारी से मान्यता प्राप्त किसी भी इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड पास कर रखा हो। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।
OFRC apprenticeship 2020 : ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को www.ofb.gov.in वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा। हालांकि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
Published on:
12 Jan 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
