scriptसरकारी नौकरीः OPSC में मेडिकल ऑफिसर के 2173 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | OPSC Medical officer Recruitment 2017 Apply for 2173 posts | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरीः OPSC में मेडिकल ऑफिसर के 2173 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के 2173 रिक्त पदों पर आवेदन

Dec 15, 2017 / 06:22 pm

युवराज सिंह

Medical Officer
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के 2173 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये नियुक्तियां हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर डिपार्टमेंट के तहत ओडिशा मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस कैडर के ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल ओडिशा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे।
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) में रिक्त पदों का विवरणः

मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन), कुल पद : 2173
(श्रेणी के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)
– अनारक्षित, पद : 1062
– एससी, पद : 445
– एसटी, पद : 666
योग्यताः
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो।
– साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या ओडिशा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (1 जनवरी 2017 को) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष। यानी आवेदक का जन्म 2 जनवरी 1985 से पहले और 1 जनवरी 1996 के बाद का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ये होगा वेटेजः
– लिखित परीक्षा : 70%
– 10वीं : 10%
– 12वीं : 10%
– एमबीबीएस : 10%
परीक्षा का स्वरूपः
– लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें 20 विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।
– परीक्षा में कुल 200 सवालों का जवाब देना होगा। इनके लिएकुल 200 अंक निर्धारित हैं।
– पेपर हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।
– गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
– परीक्षा का आयोजन कटक में किया जाएगा।
जरूरी सूचनाएंः
– उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सही होना अनिवार्य है।
– अभ्यर्थी की उडिया भाषा लिखने, पढ़ने और बोलने में दक्षता होनी चाहिए।
– आवेदक को उडिया भाषा परीक्षा पास करना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी यह परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उनको दो साल का समय दिया जाएगा। नियुक्ति के दो साल के भीतर यह परीक्षा पास करनी होगी। वरना, ग्रुप-ए (सीनियर ब्रांच) की रैंक के लिए इंक्रीमेंट और प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।
आवेदन शुल्कः
– 300 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन चालान माध्यम से एसबीआई की किसी भी शाखा में कर सकते हैं।
– ओडिशा के एससी और एसटी आवेदकों और दिव्यांगों को शुल्क से छूट है।
आवेदन प्रक्रियाः
– वेबसाइट http://opsconline.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन)… ’ सेक्शन नजर आएगा। इसके सामने Click Here लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें। अब नया वेबपेज खुलेगा। यहां सिक्योरिटी कोड डालें। इसके बाद ‘आई एग्री…’ लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फॉर्म में मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें।
– इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (20 से 100 केबी), सिग्नेचर (20 से 100 केबी) और बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रैशन (10 से 100 केबी) स्कैन करके अपलोड करें।
– इसके साथ ही अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करें।
– फिर अंत में भरे हुए फॉर्म को जांच लें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
– इस तरह कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
– अब इस प्रिंटआउट को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।
– फिर इनको एक लिफाफे में डालें और रजिस्टर्ड पोस्ट/ स्पीड पोस्ट/ कुरियर से तय पते पर भेज दें।
– जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन)’ जरूर लिखें।
यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउटः
द सेक्रेटरी, ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन, 19, डॉक्टर पीके परिजा रोड, कटक- 753001

महत्वपूर्ण तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 17 जनवरी 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 20 जनवरी 2018
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 29 जनवरी 2018
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0671-2368267/ 2304141, 9437039604
टोल फ्री : 18003456770

OPSC Medical officer Recruitment Notification 2017:

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) में मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के 2173 पदों की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / सरकारी नौकरीः OPSC में मेडिकल ऑफिसर के 2173 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो