
OUAT recruitment 2021: उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ( Orissa University of Agriculture and Technology ) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ओडीशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने कार्यालय सहायक, लैब सहायक, टेक्निशियन और अन्य के लिए रिक्त 42 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य आवेदक 17 मई 2021 तक या उससे पहले तय अधिसूचना के मुताबिक तय प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं।
ध्यान रहे कि ओयूएटी भुवनेश्वर ( OUAT Bhubaneswar ) के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं। चयनित उम्मीदवारों को ओयूएटी के अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा। ओयूएटी की आधिकारिक वेबसाइट http://ouat.nic.in/career_at_OUAT पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021
कार्यालय सहायक 25 पद
टेक सहायक 01 पोस्ट
ओवरसियर 02 पद
वीएडब्लू 02 पद
ग्रुप डी सहायक स्टाफ - 12
कार्यालय सहायक पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेक्शन ऑफिसर, वरिष्ठ सहायक, लेखाकार और टाइपिस्ट आदि क्षेत्र में काम का अनुभव जरूरी। अन्य ग्रुप डी स्टाफ के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव अनिवार्य। ओयूएटी भर्ती 2021 से योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें व अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट http://ouat.nic.in/career_at_OUAT पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 मई 2021 तक या उससे पहले ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ( Orissa University of Agriculture and Technology ) की ओर से जारी भर्ती के लिए आवेदन तय प्रारूप में जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में या डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।
Web Title: OUAT recruitment 2021 apply till 7 th May
Updated on:
23 Apr 2021 03:24 pm
Published on:
23 Apr 2021 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
