
PEB Group 2 भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन शुरू
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने PEB Group 2 भर्ती 2018 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2018 की रूल बुक जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट ऑडिटर, असिस्टेंट एकाउंटेंट ऑफिसर सहित अन्य समकक्ष पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती की परीक्षा में शामिल होने के लिए 29 जून 2018 से ऑनलाइन फार्म जमा करवाए जा रहे हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2018 रखी गई है। इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को www.peb.mp.gov.in वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—
आॅनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देखें—
http://www.peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2018/Group_02_SubGroup_02_Acount_office_Rule_Book_2018.pdf
आवेदन की तारीखें—
आवेदन शुरू— 29 जून 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि— 13 जुलाई 2018
आवेदन में संशोधन शुरू— 29 जून 2018
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि— 18 जुलाई 2018
आवेदन शुल्क—
अनारक्षित उम्मीदवार— 500 रूपए
आरक्षित उम्मीदवार— 250 रूपए
सीधी बैकलॉग भर्ती— फ्री
परीक्षा की तिथी— 4 व 5 अगस्त 2018
सीधी भर्ती के लिए विभाग, पद एवं संख्या—
विभाग— आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयन सहकारी संस्थाएं, विन्द्यालय भवन, भोपाल
पद का नाम— उप अंकेक्षक
कुल पद— 18
विभाग— अपर संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल
पद का नाम— कनिष्ठ अंकेक्षक
कुल पद— 11
पद का नाम— लेखापाल
कुल पद— 33
बैकलॉग भर्ती के लिए विभाग, पद का नाम एवं संख्या
विभाग— आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयन सहकारी संस्थाएं, विन्द्यालय भवन, भोपाल
पद का नाम— उप अंकेक्षक
कुल पद— 62
विभाग— अपर संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल
पद का नाम— कनिष्ठ अंकेक्षक
कुल पद— 7
पद का नाम— लेखापाल
कुल पद— 19
संविदा आधारित भर्ती के लिए विभाग, पद का नाम एवं संख्या
विभाग— संचालक, संचालनायल, महिला सशक्तिकरण खंड 2 चतुर्थतल पर्यावास भवन जेल रोड, भोपाल
पद का नाम— लेखा सहायक
कुल पद— 1
पद का नाम— लेखाकार
कुल पद— 20
पद का नाम— आंकड़ विश्लेषक
कुल पद— 22
विभाग— प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी, द्वितिय तल, बीज भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल
पद का नाम— कनिष्ठ लेखा सहायक
कुल पद— 13
Published on:
29 Jun 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
