
DU recruitment 2018, पीजीडीएवी कॉलेज (इवनिंग), डीयू ने जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पीजीडीएवी कॉलेज (इवनिंग), डीयू में रिक्त पदों का विवरणः
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर : 02 पद
लाइब्रेरियन: 01 पद
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (कंप्यूटर): 01 पद
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी): 01 पद
असिस्टेंट: 03 पद
जूनियर असिस्टेंट: 04 पद
PGDAV collage में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर:
यूजीसी के सेवेन पॉइंट स्केल के अंतर्गत कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, ग्रेड- बी या समकक्ष, साथ ही अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमा: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (कंप्यूटर), सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी): 35 वर्ष
असिस्टेंट: 30 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट: 27 वर्ष
DU PGDAV में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को इस पते पर 15 फरवरी 2018 तक भेज सकते हैं- प्रिंसिपल पीजीडीएवी कॉलेज (इवनिंग) नेहरू नगर, नई दिल्ली–110065।
आवेदन शुल्कः
जनरल और ओबीसी: 250 / - रुपये
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2018
DU PGDAV recruitment notification 2018:
पीजीडीएवी कॉलेज (इवनिंग), डीयू ने जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
दिल्ली विश्वविद्यालय ( University of Delhi ), भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। भारत की राजधानी दिल्ली स्थित यह विश्वविद्यालय 1922 में स्थापित हुआ था। यह स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलाधिपति हैं। THES-QS की विश्व के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के अनुसार यह भारत का शीर्ष गैर-आईआईटी विश्वविद्यालय है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं जो दिल्ली के उत्तरी और दक्षिणी भाग में स्थित हैं। इन्हें क्रमश: उत्तरी परिसर और दक्षिणी परिसर कहा जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय का उत्तरी परिसर में दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन के साथ सुनियोजित ढंग से जुड़ा हुआ है और मेट्रो स्टेशन का नाम 'विश्वविद्यालय' है। उत्तरी परिसर दिल्ली विधान सभा से 2.5 किमी और अंतरराज्यीय बस अड्डे से 7.0 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Published on:
27 Jan 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
