19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलदाय विभाग में 1294 तकनीकी कर्मियों की भर्ती जल्द

ITI शिक्षित बेरोजगारों को बड़ी सौगात, जलदाय विभाग ने बरसों से खाली चल रहे तकनीकी कर्मचारियों के 1294 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 30, 2015

jobs in jharkhand

jobs in jharkhand

जयपुर। जलदाय विभाग नए साल में आईटीआई शिक्षित बेरोजगारों को बड़ी सौगात देने की तैयारी मेें है। विभाग ने बरसों से खाली चल रहे तकनीकी कर्मचारियों के 1294 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। इसमें से विद्युतकार व मीटर रीडर के पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है, जबकि शेष पदों पर भर्ती के लिए पुराने योग्यता नियमों में संशोधन की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा।

जलदाय विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की कमी के चलते जनता को पेयजल आपूर्ति में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो 14778 स्वीकृत पदों में से विभिन्न कैडर के 3454 पद खाली चल रहे हैं। इसमें से कई कैडर बरसों पुराने है, जिनकी मौजूदा स्थितियों में कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में विभाग 1294 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ ऐसे अनुपयोगी कैडर को समाप्त करने या फिर दूसरे कैडर में समायोजित करने की तैयारी में है। साथ ही विभाग पहली बार तकनीकी योग्यता(आईटीआई) की अनिवार्यता पर भी विचार कर रहा है। इसके लिए पुराने नियमों में संशोधन किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस संशोधन को वित्त, कार्मिक व विधि विभाग की हरी झण्डी के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

किस पद पर कितनी भर्ती

पम्प चालक तृतीय: 164
फिटर: 52
विद्युतकार द्वितीय: 39
मीटर रीडर: 69
सहायक: 950
लाइनमैन: 20

ये भी पढ़ें

image