14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PNB में निकली Faculty Members की Recruitment, ऐसे करें अप्लाई

Punjab National Bank में Faculty Members की Recruitment निकाली गई है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 04, 2018

Punjab National Bank Faculty Members Recruitment 2018

Punjab National Bank (PNB) ने Faculty Members की Recruitment निकाली है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इस भर्ती से संबंधित जानकारी भी जारी की है। PNB Faculty Members Recruitment 2018 बैंक में नौकरी चाहने वालों के लिए सुनहरा अवसर है जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित प्रमुख जानकारी इस प्रकार हैं—

PNB Faculty Members Recruitment 2018 में Total Vacancies—
1 Post


PNB Various Faculty Members योग्यता से संबंधित सूचना इस प्रकार है—

Punjab National Bank (PNB) के notification 2018 के अनुसार Faculty Members के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि वो चाही गई क्वालीफिकेशन को अच्छी तरह से चेक कर लें। इस भर्ती में चाही गई qualification से कम होने पर आप भर्ती के अप्लाई करने के बावजूद सलेक्शन के पात्र नहीं होंगे। इस भर्ती में उम्मीदवार को Agricultural Horticulture में Bachelor Degree अथवा इसके समकक्ष योग्यता किसी भी मान्य प्राप्त इंस्टीट्यूट से प्राप्त की होनी चाहिए।


PNB भर्ती में Faculty Members की फीस और Age limit
इस Punjab National Bank job में उम्मीदरवार की उम्र से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गई है। PNB official notification 2018 के अनुसार इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जा रही है।

Pay Scale:
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को Rs.20,000/- प्रतिमाह सेलरी दी जाएगी।

Selection Process
इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन Written exam, Personal Interview और Document Verification के जरिए किया जा रहा है।

ऐसे करें अप्लाई
— PNB की official website – https://www.pnbindia.in/ पर जाएं।

— इसके बाद रिक्वायरमेंट के लिंक पर क्लिक करें
https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

— इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिस पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन है उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

इस भर्ती के लिए आवेदन अपना आवेदन मय बायोडाटा, आयु, योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपियां दिनांक 15.5.2018 तक मण्डल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, संदीप चड्डा कॉम्पलेक्स, पिपली रोड़, कुरूक्षेत्र, हरियाणा—136118 पर भेज सकते हैं।