
आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2018 से शुरू हो चुकी है और 21 मई 2018 तक चलेगी।
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। PPSC ने प्लानिंग ऑफिसर, वर्क्स मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2018 से शुरू हो चुकी है और 21 मई 2018 तक चलेगी। इन पदों पर आयोग ने वेतनमान 34800 तय किया है।
रिक्त पदों का विवरण
प्लानिंग ऑफिसर के 42 पद, माइनिंग ऑफिसर के 3 पद, साइंटिस्ट असिस्टेंट फिजिक्स का 1 पद, साइंटिस्ट असिस्टेंट फोटोग्राफी का 1 पद, साइंटिस्ट असिस्टेंट टोक्सीकोलोजी के 3 पद, डिप्टी कंट्रोलर का 1 पद, असिस्टेंट कंट्रोलर का 1 पद, वर्क्स मैनेजर के 7 पद, असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर के 8 पद और इन्क्वारी ऑफिसर के 1 पद पर भर्तियां की जाएंगी।
योग्यता-
माइनिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए जियोलॉजी में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से माइनिंग में बीएससी डिग्री या इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद से माइनिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। प्लानिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने टाउन और कंट्री प्लानिंग में स्नातक या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री ली हो या फिर आर्किटेक्चर में स्नातक किया हो। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की वेब साइट देखें। साइट पर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की आयु 1.1.2018 तक तय आयुसीमा के बीच हो। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 21 मई 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा में छूट पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2018 है।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 मई 2018 है।
सम्बंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्ति की अंतिम तिथि 4 जून 2018 है।
Published on:
04 May 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
