
pwd goa recruitment 2021
PWD Goa Recruitment 2021 Apply Online : गोवा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। लोक निर्माण विभाग, गोवा सरकार ने जूनियर इंजीनियर और तकनीकी सहायक के लिए भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गोवा पीडब्ल्यूडी भर्ती अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट cbes.goa.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 27 सितंबर, 2021 है।
368 पदों पर होगी भर्तियां:—
गोवा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट यानि PWD विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, कुल 368 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गोवा PWD विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pwd.goa.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन मोड में फॉर्म भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:—
— आवेदन की अंतिम तिथि : 27 सितंबर 2021
गोवा पीडब्ल्यूडी रिक्ति विवरण:—
— कुल पदों की संख्या : 368 पद
— तकनीकी सहायक : 131 पर
— जूनियर इंजीनियर : 237 पद
गोवा पीडब्ल्यूडी वेतन:—
— तकनीकी सहायक : 35,400 से 1,12,400 रुपए तक
— जूनियर इंजीनियर : 29,200 से 92,300 रुपए तक
शैक्षणिक योग्यताएं:—
गोवा PWD विभाग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए सम्बन्धित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया:—
इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें उर्तीण होने वाले उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं
ऐसे करें गोवा पीडब्ल्यूडी भर्ती 2021 के लिए आवेदन:—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://cbes.goa.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन मोड के माध्यम से घोषणा के साथ निर्धारित आवेदन पत्र भरेंगे और जमा करेंगे। उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर पद के लिए आवेदन करेंगे। इसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Updated on:
26 Sept 2021 12:40 pm
Published on:
26 Sept 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
