Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान हाईकोर्ट ने भर्ती निकाली है। ये भर्ती राज्य की अदालतों, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के 5670 पदों पर निकली है। ये भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के तहत निकाली गई है।
राजस्थान हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून दोपहर 1 बजे से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। कैंडिडेट्स हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ड्राइवर के 58 पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में 10वीं पास और ड्राइवर के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा निकाली इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। दोनों परीक्षा के अंक को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी आधार पर भर्ती की जाएगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी। इंटरव्यू 15 अंकों का होगा। ड्राइवर भर्ती लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी और इंटरव्यू 10 अंकों का होगा।
Published on:
10 Jun 2025 11:26 am